Topics : Jio sim online order, jio sim home delivery, online jio sim booking
Jio sim home delivery : मुकेश अंबानी की कम्पनी Reliance Jio अपने सस्ते प्लान्स औऱ अन्य फीचर्स के लिए जाना जाता है । 6 साल पहले शुरू हुई Jio Sim का जलवा आज भी खत्म नही हुआ है और इसकी मुख्य वजह है समय समय पर आने वाले इसके सस्ते ऑफर्स और प्लान्स।
आपको याद होगा अभी कुछ ही दिन पहले सारे telecom operators ने अपने रिचार्ज प्लान्स को बढ़ा दिया था जिसमे जिओ भी शामिल था । लेकिन इसके बावजूद भी Reliance Jio के प्लान्स बाकी operators के मुकाबले सस्ते हैं। और यही वजह है कि लोग अपने Sim को Jio में पोर्ट करा रहे हैं या फिर नया Jio sim खरीद रहे हैं । हो सकता है आप भी एक नया Jio sim लेने की सोच रहे होंगे ।
लेकिन क्या आपको पता है एक नया Jio sim लेने या अपने पुराने सिम को जिओ में पोर्ट कराने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है । Reliance Jio अपने users के लिए jio sim home delivery की सुविधा दे रहा है । पिछले साल कोरोना महामारी के बीच Jio ने यह सुविधा देनी शुरू करी थी ताकि लोगो lockdown के दौरान घर से न निकले और covid 19 से बचे रह सकें।
अगर आप भी reliance jio के इस कमाल के सुविधा का लाभ उठा चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहिए । आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से सिर्फ कुछ मिनटों में ही आप एक नया Jio sim online order कर सकती हैं । तो आइए जानते हैं jio sim होम डिलीवरी की step-by-step प्रोसेस
Read Also: घर बैठे अपना SIM Port कैसे करें। Mobile Number Port करें ऑनलाइन
घर बैठे Jio sim कैसे मंगाये
Reliance Jio आपको यह सुविधा देता है कि आप अपने सिम का online order कर सकें जिसके jio executive द्वारा sim आपके घर पर भेज दी जायेगी । Jio sim online booking करने के लिए आपको My Jio app को install करना होगा । इसके अलावा यह booking आप reliance jio के official website www.jio.com पर जाकर भी कर सकते हैं । आज हम आपको app के जरिये यह order कर के दिखाएंगे :
Step 1 : सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में My Jio app install करना है और अगर पहले से install है तो उसे update करना है ।
Step 2 : App खोल कर आपको ऊपर में तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
Step 3 : वहाँ आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जिसमें आपको Get Jio Sim पर क्लिक करना है
Step 4 : अब आपको अपना Name और Mobile Number डालना होगा । याद रहे अगर आप अपना पुराना सिम पोर्ट करवाना चाहते हैं तो अपना वही नम्बर डालें जो आपको jio में पोर्ट करना है ।
Step 5 : अब आपको आपके मोबाइल नम्बर पर गया OTP दर्ज करना है और Proceed पर क्लिक करना है ।
Step 6 : अब आपको 2 ऑप्शन दिखेगा – पहला New Number और दूसरा Port to Jio. अगर आपको नया नम्बर चाहिए तो पहले वाले ऑप्शन को चुने और अगर आपको पोर्ट कराना है तो दूसरे वाले ऑप्शन को ।
Step 7 : अब अगर आप एक Prepaid SIM लेना चाहते हैं तो Prepaid SIM को चुने अन्यथा Postpaid SIM को।
Step 8 : इसके बाद आपको अपना delivery address देना होगा जहां पर आप अपना sim मंगाना चाहते हैं । अपना address और PIN code दर्ज करने के बाद Proceed पर क्लिक करें ।
Proceed पर क्लिक करते ही आपकी online jio sim order की प्रक्रिया पूरी हुई । यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त हो जाएगा और 2 से 3 घंटो के अंदर ही आपको jio executive की तरफ से एक call आयेगा । उस executive को आप अपने सुविधा अनुसार एक date और time बता सकते हैं जिस डेट पर आकर वो आपकी सिम deliver कर जाए ।
Document Required
जब Jio executive आपका sim card लेकर आपके घर पहुचेगा तो आपको एक door-step KYC कराना होगा। इसके लिए आप इन मे से कोई भी document इस्तेमाल कर सकते हैं ;
1) Adhar card
2) Voter ID card
3) Passport
4) Driving Licence
ध्यान रहे अपने KYC के वक्त वो नम्बर जरूर साथ रखे जो आपके आधार कार्ड से लिंक ही क्योंकि उस वक्त आपको एक OTP बताना होगा जो कि उसी नम्बर पर जाएगा ।
Online Jio Sim Charges
वैसे तो online jio sim booking की प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री है और आपको कोई delivery charge नही देना पड़ता ।लेकिन कही कही location के हिसाब से आपसे delivery charge लिया जा सकता है । इसके अलावा जब jio executive आपके घर सिम लेकर जाएगा तो वहाँ वह आपसे एक recharge plan का पैसा ले सकता है। आप आपने हिसाब से एक रिचार्ज प्लान ले सकते हैं जिसके पैसे आपको उसे देन होंगे ।
Read Also: Metaverse क्या है-Metaverse Kya Hai और कैसे यह दुनिया को बदलने वाला है
Jio sim order Track कैसे करें
Jio sim online order के बाद आप उसे track भी कर सकते हैं इसके लिए भी आपको My Jio app की जरूरत पड़ेगी ।
Step 1: सबसे पहले आप My Jio app खोल लीजिये और तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 2: अब आपको सबसे नीचे Jio Care: Help & Support का ऑप्शन दिख जाएगा । उसपर click करें
Step 3: नीचे scroll करने पर आपको order वाला ऑप्शन दिख जाएगा ।
Step 4: order पर क्लिक करने पर आपको अपने SIM order की detail दिख जाएगी जहां से आप अपने order को track कर सकते हैं ।
Read also: UPI क्या है और इस्तेमाल कैसे करें ? UPI PIN और UPI ID क्या है
Online jio sim order cancel कैसे करें
अगर आपने गलती से एक jio sim order कर दी या आर्डर करने के बाद आपका मन बदल गए तो क्या करें ? अगर आपने एक बार jio sim order कर दी तो इसको cancel करने का jio की तरफ से कोई option नही मिलता । लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका order cancel हो जाये तो जब आपको jio executive का call आएगा तो आपको उसे बोलना होगा कि आप यह SIM नही चाहते हैं। जिसके बाद वह आपके SIM order को cancel कर देगा ।
अंतिम शब्द
आज हमने आपको बताया कि आप किस तरह से Jio Sim घर बैठे order कर सकते हैं और आपको किसी भी store पर जाने की जरूरत नही है । हालांकि Reliance Jio के अलावा Airtel और Vi ( Vodafone Idea ) ने भी online home delivery का सुविधा अपने उपयोगकर्ताओं को दिया है। और अगर आप चाहते हैं कि हम आपको Airtel और Vi के online sim order की प्रक्रिया भी बताएं तो comment में जरूर बतायें । आप हमारा यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिये ताकि उनकी भी इस तरह की जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद