Amazon Pay Later : ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हम सभी Amazon का उपयोग करते हैं। बात चाहे सस्ते चीज़ों की हो या महंगे की हर तरह की शॉपिंग अमेज़न से हम करते हैं। लेकिन जब बात महंगे चीज़ों की आती है तो अक्सर लोग EMI ( क़िस्त) से खरीदारी करना चाहते हैं ।
EMI का यूज करके आप किस्तों में अपने पैसे का भुगतान कर सकते हैं जिससे आपको एक ही बार मे सारा पैसा नही पड़ता है । लेकिन जब भी आप EMI से शॉपिंग करने जाते हैं तो आपको एक क्रेडिट कार्ड की ज़रूरत पड़ती है । लेकिन अब ‘अमेज़ॉन पे लेटर’ की मदद से आप बिना किसी क्रेडिट कार्ड के आसानी से EMI पर खरीदारी कर सकते हैं।
Amazon Pay Later एक ऐसी सर्विस जिसके जरिये आप अमेज़न पर बिना क्रेडिट कॉर्ड के EMI पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं । इसका मतलब अगर आपके पास अभी पैसा नही है तो आप बिना पैसे के खरीदारी करके बाद में इसका भुगतान कर सकते हैं ।
Amazon Pay Later की मदद से आप 60,000 तक ले लोन आसानी से ले सकते हैं जिसका उपयोग आप शॉपिंग करने , मोबाइल का रिचार्ज करने ,बिल भरने और DTH रिचार्ज करने में कर सकते हैं ।
आज इस आर्टिकल में हम आपको अमेज़ॉन पे लेटर क्या है इसका Registration कैसे करते हैं , KYC कैसे करते हैं और इसका उपयोग कैसे करते हैं सब कुछ डिटेल से बताने वाले हैं।
Read Also: Free fire redeem code today, How to get redeem code for free fire
How Does Amazon Pay Later Works?
What is Amazon Pay Later?
Amazon Pay Later एक ऐसी सर्विस है जिसकी मदद से आप 1 से लेकर 60000 तक बिना किसी क्रेडिट कार्ड के लोन ले सकते हैं जिसका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग, बिल का भुगतान और मोबाइल रिचार्ज करने में कर सकते हैं । क्रेडिट किये हुए पैसो का भुगतान आप अगले महीने भी कर सकते हैं या फिर 3 से 12 महीनों तक के किस्तों में आप पैसो का भुगतान कर सकते हैं।
तो अगर आपके पास Credit Card उपलब्ध नही हैं औऱ आप EMI पर शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो आप अमेज़ॉन पे लेटर का लाभ उठा सकते हैं ।
Amazon Pay Later का लाभ उठाने के पहले आपको अमेज़ॉन एप पर 2 मिनट से भी कम का सेट-अप( Registration) करना होता है । सेटअप के दौरान otp आधारित एक KYC की जाती है । जिसकी बात हम आगे करने वाले हैं। जैसे ही आप सेट- अप पूरा कर लेते हैं आप इसका उपयोग अपने online शॉपिंग में कर सकते हैं।
Amazon Pay Later Eligibility Criteria and Documents Required
अमेज़ॉन पे लेटर पर अपना Registration करने के लिए आपको कुछ चीज़ों की ज़रुरत पड़ती हैं जिसको आप नीचे पढ़ सकते हैं :
- Amazon.in पर आपका एकाउंट होना जरूरी है जिसके साथ एक मोबाइल नम्बर भी जुड़ा हो
- आपके पास एक PAN CARD होना जरूरी है। बिना pan card के आप सेटअप पूरा नही कर सकते
- आपके पास एक valid address proof होना चाहिए जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी कार्ड या कोई utility बिल
- आपकी उम्र 23 साल या उससे ज़्यादा होनी चाहिए।
Amazon Pay Later Registration
Amazon pay later registration kaise kare?
Amazon pay later KYC process
अगर आप Amazon Pay Later पर रेजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Amazon Pay पर एकाउंट बनाना होगा। Amazon Pay में आप अपने बैंक में रजिस्टर्ड नम्बर की मदद से आसानी से एकाउंट बना सकते हैं। अगर आपने पहले से ही अमेज़न पे पर एकाउंट बना रखा है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के Amazon Pay Later का Registration कर सकते हैं।
- Amazon App ओपन कर लीजिये जहां आपको Amazon Pay का ऑप्शन मिलेगा । उसपर क्लिक करिये
- अब आपको Amazon Pay Later का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आपको ‘ Sign up in 60 seconds ‘ का ऑप्शन दिखेगा जिसपर टैप करिके
- अब आपको अपना KYC पूरा करना होगा
- अपना PAN कार्ड और Aadhar Card नम्बर दर्ज करें और OTP Based KYC को चुने
- अब Agree & Continue पर क्लिक करें
- अब आपके प्रोफाइल का मूल्यांकन किया जाएगा जिसके बाद आपको अपनी Amazon Pay Later Limit दिख जाएगी । आपका CIBIL स्कोर जितना अच्छा होगा आपको उतना ही ज़्यादा क्रेडिट मिल सकता है।
- अब Agree & Continue पर क्लिक करें जिसके बाद आपको Auto Repayment का ऑप्शन दिखेगा । जिसको आप अपने बैंक एकाउंट नम्बर की मदद से सेट कर सकते हैं ।
- अगर आपको Auto Repayment नही करना है तो आप Skip पर क्लिक करें
- अब आप Amazon Pay Later का लाभ उठा सकते हैं।
Read Also: Google Pay Par Account Kaise Banaye Aur Bank Se Kaise Link Kare
Amazon Pay Later Limit
आपकी Amazon Pay Later Limit आपके credit bureau history पर निर्भर करती है । आपके पैन कार्ड की मदद से आपके प्रोफाइल को मूल्यांकन किया जाता है जिसके बाद आपकी लिमिट निर्धारित होती है। आपका CIBIL Score जितना ज़्यादा होगा तो आपकी लिमिट उतनी ज़्यादा होगी यानी आपको ज़्यादा क्रेडिट मिक सकता है। वैसे आपको बता दें कि Adhar OTP based KYC verification की मदद से आप एक वर्ष में 60,000 तक का ही लोन ले सकते हैं।
Amazon Pay Later Interest Rate
Amazon Pay Later का इंटरेस्ट रेट आपके EMI Plan और भुगतान करने के समय पर निर्भर करता है
- अगर आप अपना भुगतान किस्तो में नही करना चाहते हैं और अगले महीने में ही कर देते हैं तो आपको कोई इंटरेस्ट नही देना होगा
- अगर आप अपना भुगतान किस्तो या EMI (3 से लेकर 12 महीनों ) में करते हैं तो आपको तो आपको इंटरेस्ट देना पड़ता है। जिसका डिटेल आप आर्डर प्लेस करते वक्त देख सकते हैं।
How to setup Auto Repayment in Amazon Pay Later
अगर आप Amazon Pay Later से क्रेडिट लेते हैं और उसका उपयोग कर आप कोई सामान खरीदते हैं तो आप इसके भुगतान के लिए आप Auto Repayment सेटअप भी कर सकते हैं। Auto Repayment की मदद से आपका emi automatically due date पर pay हो जाएगा ।
कभी कभी emi लेट से pay करने पर आपको लेट फीस देना पड़ता है लेकिन Auto Repayment से आप लेट फीस से बच सकते हैं । तो आइए जानते हैं ऑटो रीपेमेंट को कैसे सेट करना है
- Amazon Pay Later पर क्लिक करें
- Auto Repayment पर क्लिक करें
- अपना बैंक सेलेक्ट करें और और Repayment mode ( Debit card and Net Banking) सेलेक्ट करें
- अपना एकाउंट नम्बर दर्ज करें कर verify पर क्लिक करें
- Continue पर क्लिक करें । अब आप अपना बैंक डिटेल देख सकते हैं
- अपना एकाउंट टाइप( Saving or Current) सेलेक्ट करें और Debit Card को सेलेक्ट करें
- Authenticate पर क्लिक करें फिर Proceed पर क्लिक करें और OTP डालें
- अब Debit Card Validation फॉर्म भर के proceed पर क्लिक करें
How to complete Amazon Pay Later KYC
जब आप Amazon Pay Later के लिए Registration करते हैं तो उसके सबसे पहले स्टेप में KYC करना होता है जिसके लिए आपको 2 ऑप्शन दिख जाएंगे
- Existing KYC ( अगर आपने पहले से ही Amazon Pay पर KYC कर लिया है तो आपको यह ऑप्शन दिख जाएगा।
- OTP Based KYC ( अगर आप पहली बार अमेज़न पर KYC कर रहें हैं तो आपको यह ऑप्शन दिख जाएगा)
OTP Based KYC
- अपना आधार कार्ड नम्बर और पैन कार्ड कार्ड नम्बर डाल कर Continue करें
- Registered number पर गया हुआ OTP दर्ज करें
- इसके बाद आपके प्रोफाइल का मूल्यांकन किया जाता है और आपकी KYC पूरी हो जाती है।
Conclusion ( निष्कर्ष)
आज के इस आर्टिकल में हमने Amazon Pay Later के बारे में बहुत कुछ सीखा है जैसे कि amazon pay later kya hai ,अमेजॉन पे लेटर का सेटअप कैसे करें ,अमेज़ॉन पे लेटर पर KYC कैसे करें, और अमेज़ॉन पे लेटर पर Auto Repayment कैसे सेट करें।
अगर आपको अमेज़ॉन पे लेटर से संबंधित कोई डाउट होगा तो उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत मदद मिली होगी।
संबंधित प्रश्न
अगर आप Amazon Pay Later की मदद से कोई सामान खरीदते हैं तो आप उसका Repayment 2 तरीकों से कर सकते हैं
आप अगले महीने बिना किसी टैक्स के भुगतान कर सकते हैं
आप 3 से लेकर 12 महीनों के किस्तो( EMIs) में भी भुगतान कर सकते हैं
आप repayment करने के लिए Auto Repayment मोड भी सेटअप कर सकते हैं या फिर Manually भी pay कर सकते हैं
अगर आप अपना payment खरीदारी के अगले महीने कर देते हैं तो आपको कोई टैक्स नही देना होगा लेकिन अगर आप अपना पेमेंट EMI ( 3 से लेकर 12 महीनों तक) से करते हैं तो आपको उसके हिसाब से टैक्स देना पड़ेगा जिसकी डिटेल आपको आर्डर प्लेस करते वक्त दिखाया जाएगा।