आज इस आर्टिकल में आपको How to block google pay when phone is lost , How to block PhonePe account , How to block paytm account के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
पीछले कुछ सालों में हमारे देश मे ऑनलाइन पेमेंट काफी तेजी से बढा है जिसका एक मुख्य कारण है UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस । UPI एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं ।
UPI पर आधारीत कई सारे एप्स जैसे कि Google Pay, Phone Pe, Paytm e.t.c ऑनलाइन पेमेंट को और भी आसान बना देते हैं। इन एप्स के मदद से हम बहुत ही आसानी से अपना भुगतान कर लेते हैं । हम सभी के फ़ोन में कोई न कोई UPI एप जरूर होता है जिसका इस्तेमाल हम अपनी डेली लाइफ में करते हैं ।
UPI ऑनलाइन पेमेंट करने का एक बहुत ही सुरक्षित तरीका है जिसकी मदद से हम बिना किसी रिस्क के अपना पेमेंट कर लेते हैं । लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस फोन में आप इन एप्स को यूज़ कर रहे हैं अगर वो कही खो जाए या चोरी हो जाये तो क्या करना चाहिए?
ऐसे में सबसे पहला काम जो आपको करना चाहिए वो है इन एप्स को ब्लॉक करना और अपने UPI एकाउंट को डीएक्टिवेट करना । Google Pay, Phone Pe और Paytm एकाउंट ब्लॉक करने का सबसे आसान तरीका आज हम आपको बताने वाले हैं ।
Read Also: How To Clear Cache in Android apps to make it run faster-Step-by-step guide
फ़ोन चोरी हो जाने पर UPI एकाउंट डीएक्टिवेट करना क्यों है जरूरी?
UPI ऑनलाइन पेमेंट करने का एक आसान और सुरक्षित तरीका है इसलिये हर कोई अपना पेमेंट यूपीआई के माध्यम से करना चाहता है । हर कोई अपने फ़ोन में UPI आधारित एप्स जैसे Google Pay , Phone pe और Paytm का इस्तेमाल करता है ।
लेकिन अगर अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाये तो कोई इन एप्स का गलत इस्तेमाल कर सकता है और आपके एकाउंट से पैसा चुरा सकता है। इसलिए समय रहते इन एप्स को ब्लॉक करना और अपना UPI एकाउंट डिएक्टिवेट बेहद जरूरी है ।
How to block google pay when phone is lost
अगर आप अपने फ़ोन में ऑनलाइन पेमेंट के लिए गूगल पे यूज करते है और आपका फ़ोन कही खो गया है तो आप नीचे दिए गए तरीको के मदद से अपना एकाउंट ब्लॉक कर सकते हैं ।
मेथड 1
Google Find My Device की मदद से
- किसी भी अन्य फ़ोन या कंप्यूटर ब्राउज़र से Google Find My Device सर्च करें और अपना गूगल एकाउंट का ईमेल पासवर्ड डाल कर login कर लें
- Login करने के बाद आपको अपने खोये हुए फ़ोन की डिटेल नजर आएगी । इसके साथ ही वहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे – Play Sound , Secure Device और Erase device.
- अगर आप Secure Device पर क्लिक करते हैं तो आपका फ़ोन किसी नेटवर्क के माध्यम से ऑनलाइन आते ही लॉक जो जायेगा।
- अगर आप Erase Device पर क्लिक करते हैं तो आपके फ़ोन का सारा डाटा उसके ऑनलाइन आते ही डिलीट हो जाएगा।
मेथड 2
Google Pay Helpline की मदद से
- गूगल पे हेल्पलाइन नम्बर 18004190157 पर कॉल करें और अपना भाषा चुनें।
- अपनी समस्या वाला विकल्प चुनें।
- इसके बाद Google pay कस्टमर केअर से बात करने वाला विकल्प चुनें।
- कस्टमर केअर अधिकारी से अपनी समस्या के बारे में बताएं जिसके बाद आपका गूगल पे एकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा।
How to Block Phone Pe Account
- अपने फोन में Phone Pe एकाउंट ब्लॉक करने ले लिए आपको फ़ोन पे कस्टमर केअर नम्बर 08068727374 या 02268727374 पर कॉल करना होगा
- अपने भाषा का चयन करें।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप फ़ोन पे से जुड़ी समस्या रिपोर्ट करना चाहये हैं जिसके बाद आप हाँ वाला विकल्प चुनें
- फिर आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नम्बर डालना होगा जिसपर एक OTP भेजा जाएगा।
- अब आपको OTP प्राप्त नही होने का विकल्प चुनना जी जिसके बाद आपको फोन या सिम खोने की रिपोर्ट करने का विकल्प मिलेगा ।
- फ़ोन गुम होने का विकल्प चुने । इसके बाद आपको अपना एकाउंट ब्लॉक करने के किसी कस्टमर केअर अधिकारी से बात कराया जाएगा।
- कस्टमर केअर अधिकरी आपसे कुछ डिटेल्स पूछेगा जिसके बाद आपके एकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा।
Read Also : How To Recharge FASTag In 4 Different Ways Tips
How to Block Paytm Account
- Paytm कस्टमर केअर नम्बर 01204456456 पर कॉल करें और अपनी भाषा चुनें
- मोबाइल फ़ोन गुम ( Lost Phone) जाने का विकल्प चुनें और फिर किसी अन्य नम्बर को दर्ज करने का विकल्प चुनें
- अब अपना खोया हुआ फ़ोन नम्बर डालें
- अब paytm वेबसाइट पर जाएं और 24×7 हेल्प वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- ‘Report a Fraud’ ऑप्शन पर क्लिक करें और किसी भी श्रेणी का चयन करिये
- पेज में नीचे जाएं और ‘ Message us ‘ पर क्लिक करें
- अब आपको एक प्रमाण देना होगा जिससे ये प्रमाणित हो कि यह एकाउंट आपका ही है जैसे कोई भुगतान करने के बाद आया हुआ SMS या paytm से लेनदेन दिखाने वाला कोई स्टेटमेंट ।
- वेरीफाई करने के बाद आपका paytm एकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा
Related Questions:
1.गूगल पे हेल्पलाइन नम्बर 18004190157 पर कॉल करें और अपना भाषा चुनें
2.इसके बाद Google pay कस्टमर केअर से बात करने वाला विकल्प चुनें
4.कस्टमर केअर अधिकारी से अपनी समस्या के बारे में बताएं जिसके बाद आपका गूगल पे एकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा।
1.अपने फ़ोन में गूगल पे एप खोलें।
2.आने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
3.Close Account पर क्लिक करें।