पिछले कुछ सालों से हमारे देश मे ऑनलाइन पेमेंट करने वाले लोगो मे काफी तेजी से वृद्धि हुई है जिसका एक मुख्य वजह है UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस । UPI की मदद से हम बहुत ही सुरक्षित और आसान तरीके से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं । इस काम को और आसान किया है डिजिटल पेमेंट एप्स ने जैसे कि Google Pay, PhonePe और Paytm.
आजकल हर कोई अपने फ़ोन में इन एप्स का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए कर रहा है। इसलिए आज इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि Google Pay par account kaise banaye और इसके साथ अपना बैंक एकाउंट कैसे लिंक करें
Google pay एक डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसको Google ने बनाया है। गूगल ने पहले इसको Tej नाम से लॉन्च किया था लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर Google Pay कर दिया ।
Google Pay की मदद से आप UPI के थ्रू डायरेक्ट अपने बैंक एकाउंट से दूसरे के बैंक एकाउंट में पैसा भेज सकते हैं जिसके लिए आपको अपने बैंक एकाउंट को गूगल पे से लिंक करना होगा | तो आइए जानते हैं कि आप कैसे अपना Google Pay एकाउंट कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं।
Read Also: How to block Google Pay, Paytm account if phone is lost
Google pay par account kaise banaye( How to make google pay account)
Google Pay पर एकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इन चीज़ों के बिना आप अपना Google Pay एकाउंट नही बना सकते ।
Google Pay Documents Required
1.आपका एक बैंक एकाउंट होना चाहिए।
2.जिस बैंक एकाउंट को आप Google Pay से जोड़ना चाहते हैं उस बैंक का ATM card (Debit Card) होना चाहिए
3.बैंक एकाउंट से लिंक किया हुआ मोबाइल नम्बर।
अगर आपके पास ऊपर दिए गए तीनों चीज़े मौजूद है तो आप आसानी से हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर अपना एकाउंट बना सकते हैं –
Step1: अपने एप स्टोर से Google Pay एप इंस्टाल करें
Step2: अपनी भाषा चुनें
Step3: अपना मोबाइल नंबर इंटर करें जो कि आपके बैंक एकाउंट से लिंक हो
Step4: अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसको आपको enter कर लेना है
Step5: इसके बाद आप प्राइवेसी के लिए Screen Lock लगा सकते हैं या फिर Google Pin बना कर अपना एकाउंट सुरक्षित कर सकते हैं।
Step6: अगर आप Google Pin सेलेक्ट करते हैं तो आपको एक Google Pin बनाने का ऑप्शन आएगा। जिसको बना कर आप Continue पर क्लिक कर दीजिए
Step7: आपका Google Pay Account बन चुका है।
Google Pay Account बन जाने के बाद आपको अपने बैंक एकाउंट को इसके साथ जोड़ना बहुत जरूरी है। जिसके बाद ही आप अपने google pay एकाउंट से पैसा send या receive कर सकते हैं ।
साथ ही अगर आपने अभी तक अपना UPI पिन नही बनाया है तो आपको बैंक एकाउंट लिंक करने के टाइम ही UPI पिन भी बनाने का ऑप्शन मिल जाता है । आपको बता दे कि आप BHIM, PhonePe और Paytm का यूज कर के भी अपना UPI बना सकते हैं।
How to link bank account with google pay
- ऊपर की ओर अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
- ‘Add Bank Account’ पर क्लिक करें
- अब आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है जिसमें आपका बैंक एकाउंट है ।
- इसके बाद आपके रेजिस्टर्ड नम्बर और एकाउंट SMS द्वारा वेरिफाइ किया जाएगा जो कि एक Automatic प्रकिया है।
- अब आपको अपने बैंक एकाउंट का डिटेल दिखेगा जिसके बाद आपको Start पर क्लिक कर देना है
- अगर आपने अपना UPI PIN पहले नही बनाया है तो अब आपको UPI पिन बनाने के लिए अपने ATM कार्ड के अंतिम 6 डिजिट और Expire डेट डालना होगा है। जिसके बाद आपको Create PIN पर क्लिक कर के अपना UPI पिन बना लेना हैं और Continue कर देना है। जिसके बाद आपका बैंक एकाउंट लिंक हो जाएगा।
- यदि आपने पहले से अपना UPI पिन बना लिया है तो आपको Enter UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा जिसको क्लिक करते ही आपका बैंक एकाउंट Google pay से लिंक ही जायेगा
How to Create UPI PIN In Google Pay
अगर आपने अभी तक अपना UPI पिन नही बनाया है और Google pay की मदद से बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें-
- Google pay ओपन करें और अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
- ‘Add Bank Account’ पर क्लिक करें और अपना बैंक सेलेक्ट करें
- अब google pay आपके मोबाइल नंबर और एकाउंट को वेरीफाई करेगा। जिसके बाद आपको अपना बैंक डिटेल दिखेगा । Start पर क्लिक करें
- अपने ATM card का अंतिम 6 अंक दर्ज करें । अपने ATM कार्ड का Expiry डेट दर्ज करें
- ‘Create PIN’ पर क्लिक करें
- अब आपके नम्बर पर एक OTP जाएगा जिसको enter कर लेना है । साथ ही अपना ATM PIN दर्ज करना होगा।
- अब आपको अपना UPI PIN सेट कर लेना है और confirm कर लेना है
- आपका UPI PIN क्रिएट हो चुका है।
How to use google pay account without atm card ( Bina atm card google pay kaise use kare)
बहुत लोगो के मन मे यह डाउट रहता है कि क्या हम बिना डेबिट कार्ड के Google Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं? तो इसका उत्तर है नहीं। जैसे कि हमने ऊपर बताया आप बिना डेबिट कार्ड (या ATM कार्ड) के बिना Google Pay यूज नही कर पाएंगे ।
Google Pay se Paise kaise Transfer kare ( How to transfer money through Google pay)
Google Pay के द्वारा आप बहुत आसानी और सुरक्षित तरीके अपना ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं । Google Pay द्वारा आप 4 तरीकों से पैसा send औए receive कर सकते हैं – UPI ID के द्वारा , QR code द्वारा , मोबाइल नंबर द्वारा, Fastage और बैंक डिटेल की मदद से।
ये भी पढ़ें: How To Recharge FASTag In 4 Different Ways Tips
मोबाइल नम्बर द्वारा पैसा कैसे ट्रांसफर करें
- ‘Pay phone number’ पर क्लिक करें और जिसको भेजना है उसका मोबाइल नम्बर सेलेक्ट करें
- ‘Pay’ पर क्लिक करें और ‘Amount’ एंटर करें
- अपना बैंक एकाउंट सेलेक्ट करें
- अब अपना UPI PIN डाल कर पेमेंट कर दें।
UPI ID की मदद से पैसा कैसे ट्रांसफर करें
- जिसको भेजना है उसका UPI ID एंटर करें
- ‘Pay’ पर क्लिक करें और ‘Amount’ डालें
- अपना बैंक सेलेक्ट करें
- अपना UPI PIN डाल कर पेमेंट कर दें
QR Code की मदद से पैसा कैसे ट्रांसफर करें
- ‘Scan any QR Code’ पर टैप करें
- अब QR code स्कैन करें
- ‘Amount’ एंटर करें और अपना UPI PIN डाल कर पैसा ट्रांसफर करें
Conclusion:
उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको गूगल पी पर अकाउंट बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी।