SIM Port कैसे करें: अगर आप भी अपने सिम कार्ड के नेटवर्क से परेशान हैं और कई सारे अलग अलग कंपनियों से सिम कार्ड खरीद कर इस्तेमाल कर रहे हैं । तो कभी कभी न कभी किसी ने आपको Sim Port कराने का सलाह जरूर दिया होगा । हमारे देश मे सिम पर नेटवर्क संबधित शिकायत एक आम बात है क्योंकि ज़्यादातर लोग अभी भी गावों में रह रहे हैं । भले ही पहले के मुकाबले में इन शिकायतों में भारी कमी आयी हो लेकिन अभी भी कई गाँव ऐसे हैं जहाँ नेटवर्क की दिक्कत आती है।
इसलिए हो सकता है आप जहा रहते हो वहां किसी एक सिम का नेटवर्क पकड़ता हो बाकी का नहीं पकड़ता हो। लेकिन क्या होगा अगर आपके वो सिम कार्ड है जिसका नेटवर्क आपके घर मे नही पकड़ रहा ? इसका एक आसान उपाय है Mobile Number Portability जिसके मदद से आप उसी नम्बर से दसूरे Company का सिम उपयोग कर सकते हैं।
सिम नेटवर्क में दिक्कत के अलावा एक और कारण है जिसके चलते आपको SIM Port करने की जरूरत पड़ जाती है और वो है रिचार्ज की महंगाई । पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कुछ Telecom कंपनियों ने अपने प्लान की रेट बढ़ाई है उसके बाद से लोग उस कंपनी में SIM Port करा रहे हैं जिसका रेट बाकियों के मुकाबले सस्ता है। हमारे देश मे अभी 4 मुख्य Telecom Operator है – Airtel, Jio, Vi और BSNL जिनके प्लान्स का रेट अलग अलग है ।
अगर आपको भी इन चारों में से किसी एक मे अपना SIM पोर्ट कराना है तो आप घर बैठे ही आसानी से यह काम कर सकते हैं । आपको इसके लिए कही भी जाने की ज़रूरत नही पड़ेगी। किस तरह से आप घर बैठे ही अपना नम्बर पोर्ट करा सकते हैं इसके बारे में हम आगे बात करेंगे । इसके अलावा आप Shop पर जाकर नम्बर कैसे पोर्ट कर सकते हैं इसका बारे में भी बात करेंगे।
आज इस लेख में मोबाइल नंबर पोर्ट के बारे में बात करेंगे जैसे SIM Port कैसे करें, SIM Port To Jio, SIM Port to Airtel इत्यादि ।
पढे: How to Register And Use Amazon Pay Later|
Mobile Number Portability (MNP) क्या है।
अगर आप अपने Sim Card के नेटवर्क और प्लान से असंतुष्ट हैं और अपना Sim Card बदलना चाहते हैं लेकिन अपना मोबाइल नम्बर वही रखना चाहते हैं तो इसके लिए एक प्रक्रिया होती है जिसको Mobile Number Portability या MNP कहा जाता है । MNP telecom users को यह छूट देता है कि वह अपना Sim Operator कभी भी बदल सकते हैं । इस प्रक्रिया के दौरान जो आपका पहला सिम कार्ड होता है उसके कंपनी को Doner Operator कहा जाता है । और जिस कंपनी में आपको पोर्ट कराना है उसको Recipient Operator कहा जाता है। जैसे कि मान लीजिये आपके पास Airtel का सिम है जिसको Jio में पोर्ट कराना है तो Airtel Doner Operator हुआ और Jio Recipient Operator हुआ।
MNP के प्रक्रिया के पहले आपको कुछ शर्तों का ध्यान रखना होता है जिसकी बात हम आगे करेंगे।
SIM Port कैसे करें ( मोबाइल नम्बर पोर्ट कैसे करें)
आज हम आपको SIM Port करने का 2 तरीका बताने वाले हैं जिसमें पहले तरीके में आपको shop पर जाकर अपना सिम पोर्ट कराना होता है । जबकि दूसरे तरीके में हम बात करेंगे कि घर पर ही अपने फोन से मोबाइल नम्बर पोर्ट कैसे करें ।
पहला तरीका
- सबसे पहके आपको 1900 नम्बर पर एक मेसेज भेजना होगा जिसको कुछ इस तरह से लिखना है PORT < space > Mobile Number जैसे अगर आपके पोर्ट कराने वाला मोबाइल नम्बर है 7255617388 तो इस तरह से लिखे PORT 7255617488
- इसके बाद आपके उसी नम्बर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपको UPC नम्बर प्राप्त होगा जिसका मतलब होता है Unique Porting Code जिसकी वैधता केवल 4 दिन की होती है (लेकिन जम्मू कश्मीर,असम और उत्तर पूर्वी राज्यों में 30 दिन की वैधता होती है )
- इसके बाद आपको जिस भी Telecom Company में अपना नम्बर पोर्ट कराना है उसके store पर जाना होता होता है। या फिर किसी ऐसे स्टोर पर जाएं जहा मोबाइल पोर्टिंग का काम होता है ।
- उस store पर आपके अपना UPC कोड बताना होगा और साथ ही अपना KYC कराना होगा जिसके लिए आप अपना Adhar Card साथ ले जाएं । Store में मौजूद स्टाफ एक Customer Acquisition Form (CFA) भरता है और आपकी सारी डिटेल verify कर के आपको एक नई SIM Card दे दी जाती है।
- इसके बाद आपको एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा जिसमे बताया होगा कि आपके MNP की request स्वीकार कर ली गयी है और 7 से 10 दिनों के अंदर आपका नया सिम चालू हो जाएगा ।
Note: अपना सिम कार्ड पोर्ट कराने के बाद जो आपको नई सिम प्राप्त होगी उसका मोबाइल नम्बर वही रहेगा जिस नम्बर को आपने मेसेज 1900 पर मेसेज किया था। इसलिए आप 1900 पर ही नम्बर मेसेज करियेगा जो कि आपको पोर्ट करवाना हो । अगर आप किसी मोबाइल पोर्टिंग स्टोर पर जाते हैं जहाँ हर सिम को पोर्ट किया जाता है तो आपको बताना होगा कि आपको अपना नम्बर में पोर्ट कराना है।
ये भी पढे: Best Dating Apps In India अब गर्लफ्रैंड बनाना हुआ और भी आसान
दूसरा तरीका
यह तरीका पहले वाले तरीके से अलग है और आसान भी है। इस तरीके से आप घर बैठे ही अपने फ़ोन से अपना नम्बर पोर्ट करा सकते हैं । इसके लिए आपको जिस भी कंपनी में (airtel,jio,vi) अपना नम्बर पोर्ट कराना है उसके वेबसाइट पर जाना होगा और आगे की प्रक्रिया करनी होगी। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप Airtel, Jio और Vi में अपना नम्बर कैसे पोर्ट कराएं
How to port in Jio
अगर आप अपना कोई भी सिम Jio में पोर्ट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कही भी बाहर जाने की जरूरत नहीं। Jio अब आपको यह सुविधा देता है कि आप घर बैठे ही अपना नम्बर पोर्ट करा सकते हैं। इसके लिए आपको Jio के website या MyJio app जाना होगा । मैं यहां पर website के मदद से कर के बता रहा हूं
- Jio की वेबसाइट पर जाएं और Get Jio Sim पर क्लिक करें फिर अपना पूरा नाम और मोबाइल नम्बर एंटर करें। याद रहे आपको वही नम्बर डालना है जो पोर्ट कराना है। Generate OTP पर क्लिक करें
- उस नम्बर पर गए OTP को दर्ज करें और Validate OTP पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको अपना पूरा पता डालना है और पिन कोड डालना है और Confirm करना है। जिसके बाद आपका नया SIM Card उसी पते पर 3 से 4 दिनों में पहुचा दिया जाएगा ।
- 3 से 4 दिनों में Jio का कार्यपालक आपके पते पर आएगा और आपका KYC करेगा जिसके लिए आपको अपना Adhar Card अपने साथ रखना है। इसके अलावा आपको एक UPC नम्बर भी उसे बताना होगा जो कि आप 1900 पर मैसेज कर के मंगा सकते हैं। मैसेज में आपको PORT < space> Mobile Number लिख कर भेजना होगा।
- और बाकी Verification करने के बाद आपको नया SIM card दे देगा ।
How to port in airtel
- Airtel के वेबसाइट पर जाएं और Navigation Bar पर क्लिक करें । अगर आप Prepaid में पोर्ट करवाना चाहते हैं यो Prepaid और अगर Postpaid में करवाना चाहते हैं तो वो चुने। मान लीजिए मैंने prepaid चुना
- अब आपको एक प्लान सेलेक्ट करना होगा। अपने मन मुताबिक सेलेक्ट करने के बाद अपना नाम और मोबाइल नम्बर दर्ज करें।
- अगर आप नम्बर पोर्ट करना चाहते हैं तो Yes सेलेक्ट करें और अपना पूरा पता एंटर करें।
- अब आपको एक दिन सेलेक्ट करना है जिस दिन पर आपको Airtel Agent को अपने पते पर बुलाना हैं । Submit पर क्लिक करें
- जिस दिन को आपने सेलेक्ट किया है उस दिन को Airtel क्रियापालक आपके घर आएगा और आपका Verification करेगा जिसके लिए आपको आधार कार्ड अपने पास रखना है। इसके अलावा आपको उसे UPC नम्बर भी बताना होगा जो कि आप 1900 पर (PORT <space> Mobile Number) मैसेज कर के मंगा सकते हैं ।
- सारा वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको अपना पोर्ट किया हुआ सिम प्राप्त हो जाएगा।
How to port in Vi
- MyVi Website पर जाएं और Port number to Vi ऑप्शन सेलेक्ट करें
- अपना पिन कोड और वो मोबाइल नम्बर डाले जिसे आप पोर्ट कराना चाहते हैं
- अब अपना पूरा पता डाले जिस पते पर आपको सिम भेजा जाएगा ।
- अब अपने नए सिम के लिये Plans सेलेक्ट करें और सबमिट करें। जिसके बाद आपको अपने नम्बर पर एक OTP प्राप्त होगा । उसे Enter करें
- OTP डालने के बाद आपको उस प्लान के लिए पमेंट करना होगा जिसको आपने सेलेक्ट किया था
- जैसे ही पमेंट पूरा होगा आपको सिम पोर्ट काएक मैसेज मिल जाएगा ।
- कुछ दिन बाद Vi का agent आपके पते पर आएगा और आपको Verify करेगा जिसके लिए आप अपना आधार कार्ड रेडी रखें । इसके साथ ही आपको एक 8 अंको का UPC कोड भी बताना होगा जो कि 1900 पर (PORT < space> Mobile number)मैसेज कर के प्राप्त कर सकते हैं ।
- सारा प्रक्रिया होने के बाद आपको नया सिम कार्ड उसी नम्बर से मिल जाएगा ।
सिम कार्ड पोर्ट कराने का नम्बर क्या है?- (Sim card port number)
आपको कोई भी sim port करानी हो चाहे वो Airtel, Vi और Jio हो आपको सबसे पहले एक 8 अंको का UPC code यानी Unique porting code अपने नम्बर पर मंगाना होगा । UPC code मंगाने के लिए आपको 1900 पर एक मैसेज भेजना होगा जो इस तरह होगा
PORT < space > Mobile Number. जिसके बाद आपके नम्बर पर UPC कोड मिल जाएगा । इसके बाद अगर आपके सिम को किसी स्टोर पर जाकर पोर्ट कराते हैं तो आपको उसे वहाँ बताना होगा । और अगर आप online अपना सिम पोर्ट कराते हैं तो उस कंपनी का Agent आपके पते पर आकर आपको Verify करेगा उसे भी UPC code बताना होगा।
Sim Port कराने की Eligibility Criteria क्या हैं
अब तक आप जान गए होंगे कि अपना sim port kaise karen लेकिन इससे पहले की आप सिम पोर्ट करें आपको कुछ शर्तों का ध्यान रखना होगा।
- जिस सिम को आप पोर्ट कराना चाह रहें हैं वो कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए । अगर सपके सिम को Active हुए अभी 90 दिन नही हुए तो आप उसे पोर्ट नही करा सकते।
- अगर आप एक Post Paid User हैं तो पोर्ट कराने से पहले आपकी कोई भी बिल बाकी नही होना चाहिए।
- आपके पास एक Identity Proof होना चाहिए जैसे कि आधार कार्ड
- अगर आपको उसी राज्य में पोर्ट कराना है जिस राज्य का आपका पहला नम्बर है तो पोर्ट करने में 48 घंटे का समय लगता।
- अगर आपको किसी दूसरे राज्य में पोर्ट कराना है तो आपको 4 दिन तक समय लग सकता है ।
Sim port करवाने का शुल्क कितना है?
TRAI यानी Telecom Authority of India के अनुसार प्रत्येक MNP का अधिकतम शुल्क 6 रुपये 40 पैसे ही है । लेकिन अगर आप किसी retailer के पास सिम पोर्ट करवाते हो तो वो अपना कुछ चार्ज ले सकता है।इसके अलावा आपको अपने सिम के लिए एक प्लान सेलेक्ट करना होता है।जिसके लिए आपको उतना पैसा देना पड़ता है । अगर आप अपनी Online MNP करके अपने घर पर मंगाते हो तो हो तो हो सकता है आपको उन्हें Delivery Charge देना पड़े।
FAQs
बिलकुल करा सकते हैं । आप अपने sim port की प्रक्रिया inner circle औऱ outer circle दोनों में कर सकते हैं । हालांकि आपको outer circle यानी अन्य राज्य में सिम पोर्ट कराने में थोड़ा ज़्यादा समय लग सकता है।
TRAI के अनुसार प्रत्येक सिम पोर्ट का अधिकतम शुल्क 6 रुपये 40 पैसा है । इसके अलावा आपको अपने सेलेक्ट किये हुए प्लान के अनुसार पैसा देना होता है।
जी हां बिलकुल कर सकते हैं । Mobile Number Portability आपको यह छूट देती है कि आप अपने पोस्ट पेड नम्बर को प्रीपेड में पोर्ट करा सकते हैं । लेकिन इसके पहले ध्यान रहे कि आपका बिल pending नही हो।
Sim port की प्रक्रिया पूरी करने से पहले आपको एक valid ID/ Address Proof देना होगा जैसे किAdhar card. इसके अलावा आपको एक UPC नम्बर देना होगा जिसको आपको 1900 पर मैसेज कर के generate कर सकते हैं।
जी नहीं ! सिम पोर्ट कराने के बाद आपको एक नई सिम दे दी जाएगी जिसका नम्बर वही रहेगा जो आपका पहले था । सिर्फ आपके सिम की कंपनी बदल जाएगी।
हमने क्या सीखा
दोस्तो आज इस लेख में मैन MNP यानी Mobile Number Port के बारे में सब कुछ जाना । हमने जाना कि सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें online. साथ ही Sim port kaise karen के बारे में 2 तरीको के बारे जाना जिससे आप आसानी से अपना सिम पोर्ट करा सकते हैं । अगर आपको अभी भी सिम कार्ड पोर्ट के बारे में कोई भी डाउट है तो आप Comment में पूछ सकते हैं । और अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । धन्यवाद