Bina Internet Ke Paise Transfer Kaise Kare: आजकल बैंक का सारा काम मोबाइल फोन के जरिये हो जाता है । चाहे वो Paisa Transfer करना हो या बैंक बैलेंस चेक करना अब सब कुछ हम फोन के जरिये कर पाते हैं । फोन भी आजकल सबके हाथ मे हैं । चाहे वो दूर का कोई गाँव हो या आपका शहर हर किसी के पास एक मोबाइल फ़ोन जरूर होता है । लेकिन जरूरी नही की सबके पास Smartphone ही हो या उसमे Internet की सुविधा मिलती ही हो ।
बहुत लोग अभी भी ऐसे हैं जो बिना इंटरनेट वाले मोबाइल फ़ोन्स का इस्तेमाल करते हैं जिससे केवल कॉल की सुविधा मिलती है । ऐसे में अगर उनको अपने बैंक संबंधित कोई भी काम करना होता है जैसे किसी को पैसा भेजना हो तो उन्हें बैंक में जाना पड़ता है । या किसी Store पर जाकर ये काम करना पड़ता है जिसके लिए उन्हें Extra pay करना पड़ता है । इसके अलावा कभी कभी हमारे Smartphone में भी नेटवर्क सम्बंधित कोई दिक्कत आ जाती है जिसके कारण हम बैंक से संबंधित कोई काम नही कर पाते ।
लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना इंटरनेट के भी अपने बैंक का सारा काम कर सकते हैं इसके लिए सिर्फ आपके फ़ोन में नेटवर्क आना चाहिए और आपका मोबाइल नम्बर आपके बैंक से जुड़ा होना चाहिए । उसके बाद केवल एक नम्बर (*99#) डायल कर के आप अपने बैंक का कोई भी काम कर सकते हैं चाहे वो Paisa Transfer करना हो, पैसा Receive करना हो या बैंक बैलेंस चेक करना हो ।
आज इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि आप बिना इंटरनेट पैसा ट्रांसफर कैसे करेंगे( Bina Internet Ke Paise Transfer Kaise Kare ), *99# क्या है और इसका उपयोग कैसे करें । तो देर किस बात की आइए आगे बढ़ते हैं ।
Read Also: घर बैठे अपना SIM Port कैसे करें। Mobile Number Port करें ऑनलाइन
बिना इंटरनेट पैसा ट्रांसफर कैसे करें– ( How to transfer money without internet)
अगर आपके फ़ोन में भी इंटरनेट की दिक्कत आ जाती है या आपने कोई इंटरनेट प्लान नही लिया है तब भी आप अपने फोन के जरिये पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे । जी हां आपने बिलुकल सही पढ़ा अगर आपके फ़ोन में नेटवर्क आ रहा है और आपका फोन नम्बर आपके बैंक एकाउंट से जुड़ा हुआ है तो आप आसानी से यह काम कर पाएंगे ।
आप अपने फ़ोन में एक USSD Number *99# डायल कर के अपने बैंक संबंधित हर वो काम कर सकते हैं जो आप अपने Android app में करते है । *99# सेवा NPCI यानी National Payment Corporation of India द्वारा शुरू की गई एक UPI आधारित service है । वैसे तो यह सेवा NPCI द्वारा 2012 में ही शुरू किया गया था लेकिन 2016 में UPI आ जाने के बाद इसे दोबारा USSD 2.0 के नाम से शुरू किया गया ।
यह एक UPI आधारित सेवा है और इसका लाभ लेने के लिए आपका एक UPI PIN होना जरूरी है । अगर आपने अभी तक अपना UPI PIN नही बनाया है तब भी घबराने की कोई जरूरत नही । *99# डायल कर के आप अपना UPI PIN भी generate कर सकते हैं । *99# USSD सेवा द्वारा आप किसी को भी उसके Mobile Number, IFSC Code और Account Number, और UPI ID की मदद से पैसा भेज सकते हैं । तो आइए जानते हैं इसके मदद से आप किसी और के बैंक एकाउंट में paisa transfer कैसे करें
- अपने Ban Registered नम्बर से *99# डायल करें
- अगर आपने अभी तक अपना UPI कोड नही बनाया है तो आपको UPI PIN create करना होगा। आप अपना बैंक एकाउंट सेलेक्ट करें
- अब आप अपने Debit Card का अंतिम 6 अंक और Expiry Date दर्ज करें । अब आप अपना UPI PIN बना सकते हैं । अपने मन मुताबिक UPI PIN बना लें और Send पर क्लिक करें। आपका UPI PIN बन चुका है।
- फिर से *99# डायल करें । अब आपको कई ऑप्शन दिखेंगे । अगर आपको Paisa Transfer करना हो तो send money यानी 1 लिख कर Send करें
- अब आपको Paisa Transfer करने के कई ऑप्शन मिल जाएंगे । अगर आपको A/C नम्बर और IFSC code की मदद से पैसा भेजना हो तो 5 लिख कर send करें
- अब उस Person का IFSC code और Account Number डालें और Send करें
- अब amount डालें जितना आपको भेजना है।
- इसके बाद अपना UPI PIN डालें जो अपने शुरू में बनाया था और Send कर दें । जिसके बाद आपके एकाउंट से Paisa Transfer हो जाएगा।
- कुछ ही देर में आपके मोबाइल नम्बर पर मैसेज आ जायेगा कि आपका Transaction Successful हो गया है ।
आप चाहे तो उस Person के Mobile Number से भी Paisa Transfer कर सकते हैं जिसके लिए आपको *99# डायल करने के बाद Mobile Number वाला ऑप्शन चुनें । इसके अलावा अगर आप UPI ID से भेजना चाहते हैं तो UPI ID वाला ऑप्शन चूज करें और उस Person का UPI ID दर्ज करने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
Read Also: Best Dating Apps In India अब गर्लफ्रैंड बनाना हुआ और भी आसान
*99# क्या है ?
*99# एक USSD नम्बर है जो NPCI द्वारा जारी किया गया है । इस नम्बर की मदद से आप अपने मोबाइल से बिना इंटरनेट के बैंक संबंधित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह सेवा NPCI द्वारा 2012 में शुरू की गई थी लेकिन 2016 में UPI लॉन्च होने के बाद इसे USSD 2.0 के नाम से फिर से शुरू किया गया । जिसके बाद इसे UPI के साथ जोड़ दिया गया । UPI आधारित इस नम्बर का इस्तेमाल कर के आप अपने बैंक की सारी सेवाओ का लाभ उठा सकते हैं जैसे Money Transfer, Check Bank Balance इत्यादि ।
*99# की सेवाएं क्या क्या हैं ?
जब आप अपने फ़ोन में *99# डायल करते हैं तब आपके कई सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं :
- Send money (पैसा भेजे)
- Request money (पैसा मंगाने का Request भेजे)
- Check balance (अपना बैंक बैलेंस चेक करें)
- My Profile (आपका प्रोफाइल)
- Pending Request (आगर आपको किसी मे पैसा भेजने की Request की हो तो यहां दिखेगा)
- Transactions
- UPI PIN ( यहां से आप अपना UPI PIN Change कर सकते हैं )
*99# सेवा का लाभ उठाने की शर्तें
अगर आप *99# की मदद से paisa transfer करना चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना है
- आपके पास के बैंक एकाउंट होना जरूरी है ।
- आप जिस नम्बर से *99# डायल करेंगे वो नम्बर आपके बैंक एकाउंट के साथ जुड़ा रहना चाहिये
- आपके UPI PIN होना चाहिए । आगर आपका UPI PIN नही है तो आप *99# डायल कर बना भी सकते हैं।
Read Also: How to Register And Use Amazon Pay Later|
हमने क्या सीखा
आज के इस लेख में हमने ये जाना कि बिना इंटरनेट के पैसा ट्रांसफर कैसे करें ( How to transfer money without internet ) और साथ ही *99# के बारे में विस्तार से बात की। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो और आपने कुछ सीखा हो तो हमे Comment में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ share भी करें।