फोन चलाते चलाते आपने भी कई बार नोटिस किया होगा कि आपका फ़ोन पहले के मुकाबले धीमे काम कर रहा है और आपके फ़ोन का स्टोरेज फुल हो चुका है। इसका एक बड़ा कारण आपके फ़ोन का Cache Data हो सकता है जिसको समय समय पर क्लियर कर के आप अपने फ़ोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं और साथ अपने फ़ोन का स्टोरेज फूल होने से भी बचा सकते हैं।
जब भी आप कोई नया एप अपने फ़ोन में इंस्टाल करते हैं तो उसके कुछ इनफार्मेशन आपके फ़ोन टेम्पररी फाइल्स के रूप में सेव हो जाते हैं । इन्ही फाइल्स को Cache Data के नाम से जाना जाता है।
How to Clear Cache Data in Android apps के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारे पूरा आर्टिकल पढिये जिससे आपको अपने फ़ोन में Cache Data Clear करने में आसानी होगी।
Read Also: How To Recharge FASTag In 4 Different Ways Tips
What is Cache in Android apps
जब भी आप अपने फ़ोन में कोई नया एप इंस्टाल करते हैं और उसको ओपन करते हैं तो वह एप अपने कुछ इनफार्मेशन आपके फ़ोन में सेव कर देता है । जो कि एक टेम्पोररी फ़ाइल होता है और उस एप को सही से चलने में मदद करता है।
आसान भाषा मे कहें तो जिस तरह आप अपने काम को आसानी से याद रखने के लिए फाइल्स बनाते हैं वैसे ही ये एप्स अपने डाटा को रिकॉल करने के लिए इन फाइल्स का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें के Cache के नाम से जाना जाता है।
उदाहरण के लिए – जब आप Chorme में किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो उस वेबसाइट का कोई फ़ोटो Cache के रूम में आपके फ़ोन में सेव हो जाता है ताकि जब आप दोबारा उस वेबसाइट पर जाएं तो उस फ़ोटो को खुलने में ज़्यादा टाइम न लगे ।
ठीक इसी तरह आपके फ़ोन का Gallery भी आपके फोटोज और वीडियोज का Cache डाटा बनाता है जिससे जब आप दोबारा उस फ़ोटो या वीडियो को खोले तो ज़्यादा टाइम न लगे। Gallery और Chrome की तरह ही आपके फ़ोन के बाकी सारे एप्स अपना Cache Data आपके फ़ोन में सेव करते हैं।
अगर आपके फ़ोन का स्टोरेज ज़्यादा नही है और यह बार बार फूल हो जाता है तो आप अपने फ़ोन के एप्स का Cache Data Clear कर के कुछ हद तक फ़ोन का स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
लेकिन जब आप उस एप का Cache Data Clear कर देते हैं तब उस एप को अपना डाटा फिर से लोड करना पड़ता है।
जैसे अगर आप अपने Gallery का Cache क्लियर कर दोगे तो आपके वही फोटोज को खुलने में पहले के मुकाबले थोड़ा ज़्यादा टाइम लगेगा।
How To Clear Cache in Android apps
अपने फ़ोन में इंस्टाल किये हुए एप्स का Cache Clear करने से पहले लोगो को यह कंफ्यूज़न जरूर होता है कि कही उनका फ़ाइल डिलीट ना हो जाये । तो आज हम आपको क्लियर कर दें कि इससे आपके फाइल्स पर कोई असर नही पड़ेगा और ना ही डिलीट होगा ।
अपने फ़ोन में एप्स का Cache Data Clear करने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं – ( आपके डिवाइस का ऑप्शन हमारे डिवाइस से थोड़ा अलग हो सकता है.
- अपने फ़ोन का Setting खोल लीजिये और Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको Manage Apps का ऑप्शन दिख जाएगा।
- अब आपके सामने आपके फोन में इंस्टाल सभी एप्स की लिस्ट है। उस एप पर क्लिक करें जिसका Cache Clear करना चाहते हैं।
- उस App के नीचे आपको Clear Data या Clear Cache का ऑप्शन मिल जाएगा जिसको क्लिक कर के आप उस एप का Cache क्लियर कर सकते हैं।
इन तीन स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपने Cache Data को आसानी से क्लियर कर सकते हैं।
How To Clear App Cache Using 3rd Party Applications
थर्ड पार्टी एप्स की मदद से भी आप अपने फ़ोन का Cache क्लियर कर सकते हैं । आजकल स्टोर पर ऐसे कईं एप्स हैं जो आपके फ़ोन का Cache Clear करने में मदद करते हैं और साथ ही आपके फ़ोन के स्टोरेज को भी मैनेज करते हैं।
कुछ ऐसे एप्स जैसे Clean Master , CC Cleaner , Phone Master की मदद से आप आपनेफ़ोन के Cache Data को आसानी से क्लियर कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए हम आपको CC Cleaner की मदद से cache क्लियर कर के बता रहे हैं –
- CC Cleaner को अपने फ़ोन में ओपन कर लीजिये ।
- ऐप खुलने के बाद Click Start पर क्लिक करें और सेटिंग में जाकर Permission ग्रांट कर दीजिए।
- स्कैन होने के बाद आपको Visible Cache का ऑप्शन मिलेगा जिसके बॉक्स को ठीक कर के Finish Cleaning पर क्लिक करें।
How to Clear Cache in Chrome
- अपने फ़ोन में Chrome ऐप खोल लीजये।
- ऊपर में तीन डॉट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करिये और History वाले ऑप्शन पर जाएं
- Clear Browsing Data पर क्लिक करें
- अब आपको Cache image and files ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद Chrome ऐप का Cache data क्लियर हो जाएगा।
Conclusion
आपके फ़ोन में सेव हुआ Cache डेटा आपके फ़ोन में इंस्टाल एप्स के लिए जरूरी होता है और उन एप्स को आसानी से चलने में मदद करता है लेकिन कभी कभी इसकी वजह से फ़ोन का स्टोरेज फूल हो जाता है और हमे फ़ोन यूज़ करने में दिक्कत होती हैं। इस परेशानी को कम करने के लिए और अपने फ़ोन का परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए हमे कभी कभी Cache Data को क्लियर करने की जरूरत पड़ती है।
Related Question
फ़ोन एप्स का Cache Clear करने के लिए अपने फ़ोन के Setting में जायें । Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करें -> Manage Apps पर क्लिक करें -> अपने जरूरत वाले ऐप का Cache क्लियर करें ।
अपने फ़ोन का Cache क्लियर कर के आप अपने फोन का स्टोरेज बढ़ा सकते हैं साथ ही अपने फ़ोन का परफॉर्मेंस बेहतर कर सकते हैं।
हाँ !यह बिलकुल सेफ है।
Setting -> Storage -> Cache-> Clear Cache