PDF कैसे Edit करें, online PDF File Kaise Edit Karen ya change kare. PDF file ko Edit kaise kare in hindi, PDF ko edit karna hai online,
PDF Edit Kaise Kare: दोस्तो हम सभी अक्सर अपने फ़ोन या कंप्यूटर में PDF का इस्तेमाल जरूर करते हैं । आजकल बहुत सारे ऐसे काम जिसके लिए एक Document बनाने की जरूरत पड़ती है PDF से किये जा रहे हैं । चाहे वो किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज का नोटिस या आपके आफिस का रिपोर्ट, PDF हर जगह होता है। अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपके एडमिट कार्ड से लेकर रिजल्ट तक हर चीज़ पीडीएफ में ही दिखाई पड़ता है ।
इसके अलावा आपका Resume भी पीडीएफ फॉरमेट में ही होता है जिससे उसको कही भी भेजने में आसानी होती है । और अगर आप किसी Government Exam की तैयारी कर रहे हो तो आपको अपने कोचिंग के नोट्स के साथ साथ Books भी पीडीएफ के फॉर्मेट में मिल रहे हैं । लेकिन कभी कभी PDF फॉर्मेट को भी हमे एडिट करने की जरूरत पड़ जाती है ।
पीडीएफ फ़ाइल में कुछ नया जोड़ने या घटाने के लिए हमे उसे एडिट करना पड़ता है । इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि पीडीएफ में लिखे किसी Sentence को हाईलाइट करें या पीडीएफ में अपना सिग्नेचर एड करें तो आपको उसे एडिट करना पड़ेगा । और इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि PDF edit कैसे करें–PDF Edit Kaise Kare और इसका सबसे आसान तरीका क्या है।
Read Also: RDP क्या है? RDP Server क्या है और फ्री में कैसे इस्तेमाल करें
PDF एडिट करने का तरीका
PDF edit करने के लिए लोग कई सारे सॉफ्टवेयर और एप्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि इस काम के लिए आपको अलग से किसी एप को डाऊनलोड करने की जरूरत नही हैं । आप चाहे Mobile Phone इस्तेमाल करते हों या एक Laptop आप अपने Browser की मदद से PDF edit कर सकते हैं । इसके लिए वैसे तो कई वेबसाइट मौजूद हैं लेकिन आज मैं जिस website के बारे में बताने जा रहा हु वो है Sejda PDF editor
Also Read: ईमेल क्या है? Email और Gmail में क्या अंतर है- पूरी जानकारी Hindi में
PDF Edit कैसे करें–Step By Step
- सबसे पहले अपने फोन या pc का कोई भी browser खोल लीजये
- अब sejda.com पर जाएं
- अब आपको Upload PDF file का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करें । जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने pdf upload करने का ऑप्शन आ जायेगा । अपने File Manager से अपना PDF सेलेक्ट करें।
- Upload करते ही आपको अपना PDF दिखायी देगा । ऊपर में कई सारे एडिट करने के ऑप्शन दिखाई देंगे । आप अपने अनुसार अपने पीडीएफ को एडिट कर पाएंगे
- अगर आपको अपने पीडीएफ में कुछ जोड़ना है तो simply आपको इस जगह पर click करना होगा जिसके बाद आप वहाँ कुछ भी लिख पाएंगे । ठीक इसी तरह आप उस sentence या word को हटा भी पाएंगे ।
- सारी editing हो जाने के बाद आपको अब अपना pdf सेव करना है जिसके लिए निचे एक ऑप्शन Apply changes दिखेगा जिसे क्लिक करना है
- क्लिक करते ही थोड़ा सा लोडिंग होगा और फिर लिख देगा Your document is ready जिसके नीचे Download का भी ऑप्शन होगा।
- आप चाहे तो वही से इस PDF को प्रिंट भी कर सकते हैं और किसी और को Share भी कर सकते हैं
अपना PDF edit करने के अलावा Seja PDF editor पर और भी कई सारे चीज़े फ्री में कर सकते हैं जैसे Compress, Merge, Crop, Sign , Extract इत्यादि ।
Also Read: बिना इंटरनेट के फोन से केवल 2 मिनट में पैसा ट्रांसफर कैसे करें
PDF Edit करने वाले Android apps
वैसे तो जो तरीका हमने ऊपर बताया है वो PDF edit करने के लिए काफी है लेकिन फिर भी अगर आप चाह रहे हैं कि आप एक ऐसा PDF editor app अपने फ़ोन में install करें जो आपका काम आसान कर दे तो ये apps आपके लिए बिलकुल सही होंगे :
1. Xodo PDF Reader and Editor
Xodo PDF Editor की मदद से आप अपने PDF को पढ़ भी सकते हैं और एडिट भी कर सकते हैं । यह एप आपको एक साथ कई features देता है जैसे underline, highlight, signature, colour इत्यादि । इसके अलावा इस एप में आपको Doodle का ऑप्शन मिल जाता है । हालांकि इस एप के जरिये आप pdf में मौजूद text में कुछ जोड़ या घटा नहीं सकते। सिर्फ आप उस text को edit कर पाते हैं जैसे उसको Highlight करना, Underline करना इत्यादि ।
Read Also: Best Dating Apps In India अब गर्लफ्रैंड बनाना हुआ और भी आसान
2. Foxit Mobile PDF
Xodo PDF Editor की तरह यह एप भी आपको कई सारे Editing Features देता है । PDF Edit करने के लिए Simply आपको अपना file Uplaod इसमें Upload करना होता है जिसके बाद जिस भी Text को edit करना है उसके select कर के अपने मन मुताबिक चेंज कर सकते हैं । यह एप आपको text का style और font भी चेंज करने का ऑप्शन देता है । इसके अलावा आप इसमें restoring brush, magic wand जैसे टूल्स भी बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Read also: UPI क्या है और इस्तेमाल कैसे करें ? UPI PIN और UPI ID क्या है
PDF क्या है और इसकी जरूरत क्या है?
वैसे तो आजकल हर कोई किसी ना किसी काम से PDF को इस्तेमाल कर रहा है लेकिन क्या आपको पता है PDF का इस्तेमाल हमलोग क्यों करते हैं और इसकी जरूरत क्या है ?
PDF का पूरा नाम होता है Portable Document Formate जिसका file extension .pdf होता है मतलब जब आप इसे अपने फोन में सेव करेंगे तो इसके नाम के लास्ट में .pdf लगा होगा । इसके नाम मे ही Portable शब्द मौजूद है जिसका मतलब होता है आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सके ।
PDF एक ऐसा file होता जो एक बार बन गया तो उसको किसी भी Device में खोलने पर उसमे कोई अंतर नही होगा । मतलब जब आप एक बार pdf फ़ाइल बना देते हो फिर वो किसी भी डिवाइस में बिना किसी error के खुल सकता है उसके Font, Layout, Design में भी कोई चेंज नही आता है ।
इसके उलट जब आप किसी software जैसे MS word में कोई फ़ाइल बना कर किसी को भेजते हो तो वो फ़ाइल दूसरे के डिवाइस में कैसा दिखेगा ये निर्भर करता है कि वो डिवाइस कैसा है । जैसे कि मान लीजिये आपने वो फाइल अपने PC पर बनाया लेकिन जिसे आप भेज रहे हो उसने वो फ़ाइल अपने Mobile में खोला तो हो सकता है उस फाइल के Font या Layout में अंतर दिखे ।
लेकिन PDF के मदद से ऐसी कोई दिक्कत नही आती , वो फ़ाइल चाहे किसी Mobile में खुले का किसी Laptop में उसके body में कोई अंतर नही देखने को मिलेगा । हालांकि ये जरूरी है कि आपके डिवाइस में pdf खोलने के लिए एक PDF reader होना जरूरी है।
PDF Full Form– (PDF Edit Kaise Kare)
PDF का full form होता है Portable Document Format जिसे हिंदी में वहनीय दस्तावेज स्वरूप भी कहते हैं। PDF को 1990 में दशक में Adove कंपनी द्वारा बनाया गया था ।
हमने क्या सीखा
अगर आप भी इंटेरनेट पर अपने PDF को पूरी तरह से एडिट करने का कोई तरीका ढूंढ रहे थे तो इस आर्टिकल को पढ़ के आपकी खोज पूरी हो गई होगी । क्योंकि हमने विस्तार में बताया है कि PDF Edit Kaise Kareऔर साथ ही हमने इसका एक ऐसा तरीका भी बताया है जिससे आप आसानी से बिना किसी app के अपना PDF एडिट कर पाएंगे । अगर आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें । धन्यवाद