Gmail ID Kaise Banaye Mobile Se, Gmail id Kaise banana, Gmail ID कैसे बनायें, email id Kaise banate hai
Gmail ID Kaise Banaye : आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने फ़ोन या PC में एक नया Gmail account कैसे बना सकते हैं । Gmail एकाउंट आजकल के डिजिटल दुनिया के लिए Basic Requirement बन चुकी है जिसका इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है। जब आप कोई भी Android फ़ोन खरीदते हैं तो उसको इस्तेमाल करने के लिये आपको पहले एक Google Account बनाना पड़ता है जिसके बाद ही आप कई सारे Apps जैसे कि Google Play Store, Youtube आदि इस्तेमाल कर पाते हैं।
इसके अलावा कई सारे apps और websites पर login करने के लिए आपको एक Gmail ID की जरूरत पड़ती है । अगर आपने पहले से ही एक Gmail Account अपने फ़ोन में बनाया होता है तो आप Direct Login कर सकते हैं नही तो आपको एक Account बनाना पड़ता है । इसके अलावा किसी को Mail भेजने के लिए भी एक Gmail account की आवश्यकता होती है जो कि आप आसानी से अपने फ़ोन में भी बना सकते हैं ।
Gmail ID बनाने का तरीका बहुत ही आसान है । अगर आप एक Android फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके फ़ोन में पहले से ही Gmail App रहता है जिसका इस्तेमाल कर के आप अपना एकाउंट बना सकते हैं । इसके अलावा आप अपने फ़ोन या लैपटॉप के browser से भी Gmail ID क्रिएट कर सकते हैं । तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि Gmail ID kaise banate hain
Gmail ID कैसे बनायें ( How to create gmail id)
Gmail Account बनाने के लिए आप अपने फ़ोन या लैपटॉप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । आप चाहे तो अपने फोन के Gmail App से भी अपना एकाउंट बना सकते हैं। मैं यहाँ पर Chrome Browser का इस्तेमाल कर के एक gmail account create कर रहा हूं । आप भी same steps फॉलो कर के अपना गूगल एकाउंट आसानी से बना सकते हैं।
1.सबसे पहले आप अपने Browser में Gmail.com सर्च करें ( फ़ोन के Browser में desktop mode on कर लें).
2.अगर आपने पहले से ही कोई Gmail Account बना रखा है तो आपको अपना जीमेल एकाउंट दिखेगा । नया एकाउंट बनाने के लिए आप अपने Profile Photo पर क्लिक करें । जिसके बाद आपको Add another account का ऑप्शन मिल जाएगा । उसपर क्लिक करें जिसके बाद आपको sign in करने का ऑप्शन मिलेगा । जिसके निचे Create Account का एक ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें ।
3.अगर आपने Browser में पहले कभी कोई Gmail Account नही बनाया तो आपको सीधे Sign in का ऑप्शन दिखेगा जिसके निचे Create Account के ऑप्शन पर आपको Click करना है।
4.अगर आप खुद के लिए यह एकाउंट बनाना चाह रहे तो For Myself पर क्लिक करें। और अगर आप किसी Business के लिए बनाना चाह रहे तो To Manage My Business पर क्लिक करें ।
5.क्लिक करते ही आपके सामने एक Page खुलेगा जिसमे आपको First Name, Last Name, Username और Password डालना होगा है । सारा डिटेल देने के बाद Next पर क्लिक करें
6.अब आप अपना Mobile Number दर्ज करें और उस नम्बर पर गया एक OTP भी डालें और Next करें।
7.अब आप आपको अपना Date of Birth डालना होगा । इसके अलावा अगर आप एक Recovery Email Address देना चाहते हैं तो दे सकते हैं या छोड़ भी सकते हैं, यह Optional है ।
8.Next पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Terms & Conditions खुलेगा जिसके बाद आपको Agree पर क्लिक करना है ।
9.जिसके बाद आपका Gmail Account बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी । अब आप अपने हिसाब से अपने account को edit कर सकते हैं । आप चाहे तो अपना Profile photo भी change कर सकते हैं।
ऊपर बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपना Gmail Account आसानी से बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आपको यह भी जानना जरूरी है कि Gmail होता क्या है और इसका इस्तेमाल हम क्यों करते है। । तो आइए Gmail के बारे मेंऔर विस्तार से बात करते हैं ।
Also Read: UPI क्या है और इस्तेमाल कैसे करें ? UPI PIN और UPI ID क्या है
Gmail क्या है ? Gmail Kya Hai?
Gmail यानी Google Mail एक वेब-आधारित फ्री email Service provider है जिसका इस्तेमाल हम मेल भेजने और प्राप्त करने के लिए करते हैं । Gmail गूगल द्वारा बनाया गया एक email Service provider है जिसका इस्तेमाल कर के हम इंटेरनेट पर email का लाभ उठा सकते हैं । Gmail के अलावा कई अन्य email service providers भी हैं जैसे कि YahooMail, Outlook इत्यादि । Gmail को पहली बार 2004 में launch किया गया था जिसके बाद से इसके Users की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है ।
आजकल Gmail का इस्तेमाल हर छोटे बड़े कामो के लिए किया जा रहा है और इसकी वजह है इसका Easy to Use होना । और आजकल तो हर Smartphone में Gmail App पहले से ही Installed रहता है जिसके वजह से हमे किसी Browser पर भी जाने की जरूरत नही पड़ती है । Gmail की मदद से हम दुनिया के किसी भी कोने से mail भेजे सकते हैं औऱ प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिये आपको सिर्फ internet की जरूरत होती है ।
Also Read: RDP क्या है? RDP Server क्या है और फ्री में कैसे इस्तेमाल करें
Gmail के फायदे– Gmail Ke Fayde
1. Storage Space : Gmail का एक बहुत बड़ा फायदा है इसमें मिलने वाला Storage है । Gmail में आपको 25 GB का storage बिलकुल फ्री में मिलता है जिसमे आप बहुत सारे Email Messages को Store कर सकते हैं ।
2. Online : Gmail इस्तेमाल करने के लिए हमे किसी तरह की सॉफ्टवेयर की जरूरत नही पड़ती है । अगर आपके पास एक मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर है और उसके Internet की सुविधा है तो आप दुनिया के किसी भी कोने से इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं
3. Cheaper : Gmail इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से किसी भी तरह का पैसा नही देना होता है। आपको सिर्फ अपने डिवाइस में एक इंटेरनेट कनेक्शन चाहिए होता है जिसके बाद आप Gmail का Unlimited इस्तेमाल कर सकते हैं ।
4. Availability : Gmail को इस तरह से बनाया गया है कि वह किसी भी Browser और Device में आसानी से खुल सके और दुनिया के किसी भी कोने से आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
5. Speed : Gmail की मदद से हम किसी भी मैसेज को कुछ Seconds में ही भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं जिससे हमारे टाइम की भी बचत होती है।
Also Read: बिना इंटरनेट के फोन से केवल 2 मिनट में पैसा ट्रांसफर कैसे करें
हमने क्या सीखा
Gmail Account हम सभी के लिए बहुत जरूरी है और रोजाना कही न कही हमे इसकी जरुरत पड़ ही जाती है । इसलिहे आज इस आर्टिकल में हमने आपको Gmail Account kaise banaye के बारे में विस्तार में बताया है और Gmail के बारे में कुछ basic जानकारियां भी दी हैं जो आपको पता होना चाहिए ।