Best Dating Apps In India 2022 : दोस्तों अगर पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो हम सब हर काम के लिए इंटरनेट पर निर्भर होते जा रहे हैं चाहे वो ऑनलाइन शॉपिंग करना हो, ऑनलाइन पैसा कमाना हो या फिर ऑनलाइन अपने पार्टनर के साथ डेट करना हो। पिछले कुछ सालों में हमारे देश मे भी Dating Apps की लोकप्रियता काफी बढ़ती नजर आती है।
हर कोई Best Dating Apps के बारे में जानना चाहता है और इन Dating Apps के जरिये लोग अपना परफेक्ट पार्टनर ढूंढना चाहते हैं। चाहे वो लड़का हो या लड़की हर कोई इन एप्स की मदद से अपना प्यार पाने की कोशिस में लगा है । मार्केट में इन डेटिंग एप्प्स की भरमार है और कई सारे Fake एप भी हैं जो सिर्फ आपको भ्रमीत करते हैं । लेकिन आज हम आपको Famous Dating Apps In India के बारे में सही और सटीक जानकारी देने वाला हैं ।
Dating Apps का इस्तेमाल करने वाले लोग मिलियन में हैं और बहुत सारे लोग इसके जरिये अपना पार्टनर भी बना लेते हैं जिससे इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है । 15 से 30 साल तक के लड़के और लड़कियां इन एप्स को सबसे ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं ।अगर आप भी अभी सिंगल हैं और अपने लिए एक पार्टनर की तलाश में हैं तो आप भी इन एप्स का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन आपको उससे पहले इन एप्स के बारे में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। इसिलिये आज हम आपको Dating Apps In India के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ।
Best Dating Apps In India
हमारे देश मे डेटिंग एप्प्स का खुमार बढ़ता ही जा रहा है और कोरोना काल मे इसकी रफ्तार और तेज हो गयी थी जो कि अब बढ़ती ही जा रही है। Dating apps मूल रूप से search tools होते हैं जो आपके प्रोफाइल और डेटा के आधार आपका perfect match ढूंढने में मदद करते हैं ।
डेटिंग एप की मदद से लोग अपने interest से मिलते जुलते लोगों से बात कर सकते हैं । वैसे तो मार्केट में कई सारे डेटिंग एप्स मौजूद हैं लेकिन कुछ ऐसे एप्स हैं जिनकी लोकप्रियता हमारे देश मे बहुत ज़्यादा है । आज इस ब्लॉग में हम Top 10 dating apps in India के बारे में बात करेंगे साथ ही उनके मुख्य फीचर्स के बारे में भी जानेंगे ।
Top 10 Dating Apps in India
- Tinder
- Happn
- Truly Madly
- Woo
- Meet Me
- Her
- Badoo
- Hinge
- OkCupid
- Bumble
ऊपर में हमने 10 ऐसे Dating Apps को लिस्ट किया है जिनकी लोकप्रियता भारत मे बहुत हैं और Google Play Store में इनको डाउनलोड करने वाले लोगो की संख्या करोड़ो में हैं । इनके अलावा भी कई ऐप्स प्ले स्टोर पर मौजूद हैं जिनमे Hinge, Quack Quack, Meet Me, Coffee meets Bagel, Go Gaga आदि शामिल हैं ।
पढ़ें : 6 Best Private Chatting Apps For Couples In 2022
Top 10 Dating Apps In India
1. Tinder
Tinder Dating App देश के सर्वश्रेष्ठ डेटिंग एप्स में से एक है जिसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या कई करोड़ है। इस एप के जरिये आप अपने नजदीकी लोगो के साथ जुड़ सकते हैं और अपना Perfect match ढूंढ सकते हैं । इस एप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । आप अपने फेसबुक या ईमेल से आसानी से लॉगिन कर सकते हैं जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
लॉगिन होने के बाद आप अपने हिसाब से अपना प्रोफाइल एडिट कर सकते हैं । Tinder Dating App आपके प्रोफाइल और इंटरेस्ट के हिसाब से आपकोनजदीकी लोग दिखेंगे जो कि Tinder का इस्तेमाल कर रहे हैं । जब आपको कोई पसंद आ जाये तो आप उसे Right Swipe कर के Like कर सकते हैं अगर उसने भी आपको like कर दिया तो आप दोनों फिर चैटिंग कर सकते हैं ।
अगर आपको कोई पसंद नही आता तो आप Left Swipe कर के उसे Dislike भी कर सकते हैं। Tinder को आप Google Play स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । इस एप को इस्तेमाल करने वाले लोग 10 करोड़ से भी ज़्यादा हैं।
Google Play Store Rating: 3.0
2. Happn
Tinder की तरह ही Happn Dating App भी इंडिया में बहुत लोकप्रिय हो चुका है जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे हैं। Happn app आपके फ़ोन के लोकेशन का इस्तेमाल कर के आपके नजदीकी लोगो का प्रोफाइल आपको दिखाता है । जब भी आप किसी person के पास से गुजरेंगे जो कि Happn एप यूज कर रहा हो तो उसकी प्रोफाइल आपको अपने Feed पर दिखेगी ।
जब आप Happn एप खोलेंगे तो आपके लोकेशन के आधार पर आपको कई सारे लोग दिखेंगे जिन्हें आप like कर सकते हैं । जिसको आपने Like किया है अगर उसने भी आपको Like कर दिया तो वो आपका ‘crush’ बन जायेगा जिससे अब आप chat कर सकते हैं। Happn Dating app आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जहा इसके 5 करोड़ से ज़्यादा यूजर हैं।
Google Play Store Rating: 3.3
3. Truly Madly
Truly Madly भी एक डेटिंग एप्प है जो कि Tinder से काफी मिलता जुलता है । यह एप मूल रूप से इंडिया के लोगो के लिए ही बनाया गया है । Truly Madly में आप अपने फ़ोन नंबर, ईमेल, गूगल या फेसबुक के माध्यम से आसानी से लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन होते ही आपके Feed पर लोगो की प्रोफाइल दिखने लगेगी जिसमे उनके फ़ोटो के साथ कुछ और डिटेल्स भी होंगे जिन्हें आप like या dislike कर सकते हैं ।
Truly Madly dating app में आप NRI लोगो के साथ भी जुड़ सकते हैं जो कि एक अच्छा फीचर है । इसके साथ ही आपको इस एप पर Game खेलने का भी ऑप्शन मिल जाता है जो कि Quiz की तरह होते हैं । इस एप को Google Play Store पर 50 लाख से ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
Google Play Store Rating : 3.3
4. Woo
इस लिस्ट में चौथे नम्बर की एप है Woo Dating App. Woo भी एक भारत मे बनी एप है जो लोगो के Intereste के आधार पर Perfect Match झोजने में मदद करता है । इस एप में भी फेसबुक या अपने नम्बर के मदद से लॉगिन कर सकते हैं जिसके बाद आपको अपने Interest से संबंधित लोग दिखने लगे जाएंगे।
इस एप पर जब आप कोई विशेष Interest tag सेलेक्ट करते हैं तो आपको उसी interest के लोग आपके फीड पर दिखते हैं । इस एप में आप अपना Voice Record कर के अपने प्रोफाइल पर लगा सकते हैं जिसको सुन कर कोई आपको Like करे और। आपसे बात शुरू करे। इस एप को 1 करोड़ से भी ज़्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि एक बहुत बड़ा नम्बर है।
Google Play Store Rating: 3.9
5. Meet Me
2005 में रिलीज हुई ये डेटिंग एप सबसे पुरानी Dating Apps में से एक है जो कि लोग अभी तक इस्तेमाल कर रहे हैं । जब यह मार्केट में आई थी तब बहुत कम लोह डेटिंग एप्स के बारे में जानते थे लेकिन अब ये एप बहुत लोकप्रिय हो चुकी है और अभी 5 करोड़ से ज़्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। बाकी सभी डेटिंग एप्स की तरह Meet Me Dating App में भी आपको कई सारे फीचर मिल जाते हैं जिससे आप अपना perfect match खोज सके।
लॉगिन करते ही आपको अपने लोकेशन के आधार पर नजदीकी लोग दिखने लग जाएंगे जिन्हें आप like या dislike कर सकते हैं। इस एप में Meet Me Live का एक ऑप्शन भी दिया गया जो इसे बाकी डेटिंग एप्स से थोड़ा अलग बनाता है। Instagram की तरह यह भी आप Live Streaming कर के लोगो के साथ जुड़ सकते हैं।
Google Play Store Rating: 3.5
6. Her
Her dating app खाश तौर पर Lesbian महिलाओं ऑर LGBTQ के लिए बनाया गया एक एक डेटिंग एप है । Her Dating App का इस्तेमाल से 50 से भी अधिक देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है और लगभग 4 मिलियन लोग इस एप को यूज कर रहे हैं जो कि एक बहुत बड़ा नम्बर है ।
Tinder की तरह इस एप भी Swipe कर के लोगो को like या dislike कर सकते हैं । इसके अलावा इस एप में आप लोगो को Friend Request भी भेज सकते हैं और उन्हें अपना Friend बना सकते है। Facebook की तरह इसमें आपको Feed भी देखने मिल जाता है जहाँ आप अपने Friends का पोस्ट देख सकते हैं।
Google Play Store Rating: 3.0
7. Badoo
Badoo Dating App फिलहाल भारत मे सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले Dating Apps में एक है जिसको Google Play पर 10 करोड़ो से भी ज़्यादा लोगो ने इंस्टाल किया है । इस एप को भारत के अलावा लगभग 190 देश के लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।
बाकी डेटिंग एप्स की तरह Badlo भी लोगो के Intereste के आधार पर match ढूंढने में मदद करता है । इस एप में मौजूद Near Me ऑप्शन का इस्तेमाल कर के आप अपने नजदीकी लोगो के साथ डेट कर सकते हैं । इसके अलावा इस एप में Live Streaming का ऑप्शन मौजूद है जो इसे और भी Special बनाता है।
Google Play Store Rating : 3.4
8. Hinge
Hinge Dating App भी एक लोकप्रिय डेटिंग एप है जो लोगो के रूचि के आधार पर जोड़ता है । Tinder और बाकी डेटिंग एप्स की तरह यह एप भी कई सारे फीचर देता है जिससे लोग अपना पार्टनर ढूंढ पाए । इस एप को Google Play Store से 50 लाख से ज़्यादा लोग इंस्टाल कर चुके हैं।
Google Play Store Rating: 3.8
9. OkCupid
OkCupid भी इंडिया में इस्तेमाल किया जाने वाला एक शानदार डेटिंग एप है । OkCupid एप लोगों द्वारा दिये कुछ जवाबों के आधार पर उनके लिए perfect match खोजने में मदद करता है ।
Store Rating : 3.9
10. Bumble
हमारे इस Top 10 Dating Apps In India के लिस्ट में सबसे आखिरी एप है Bumble जो कि हमारे देश मे सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले डेटिंग एप्स में से एक है । इस एप में Perfect Match मिल जाने के बाद लड़किया या महिलाएं ही इस Conversation को शुरू कर सकती है जो कि एक कमाल का फीचर है ।
Conclusion
दोस्तो तो आज हमने Best Dating Apps In India के बारे में बात की जिसका इस्तेमाल बहुत सारे लोग कर रहे हैं। इन एप्स के जरिये आप भी नए लोगो के साथ जुड़ सकते हैं और बाते कर सकते हैं । हम इस बात की कोई गारंटी तो नही दे सकते कि इन डेटिंग एप्प्स का इस्तेमाल कर के आपका Perfect Match तुरंत मिल जाएगा । लेकिन इस बात की गारंटी जरूर है कि आपको नए लोगो से जुड़ने और बात करने का मौका मिलेगा । तो अगर आपको भी लगता है कि आपने हमारे इस ब्लॉग से कुछ सीखा है तो जरूर Comment के माध्यम से हमे बतायें । धन्यवाद
FAQs
डेटिंग app बाकी के एप्स की तरह एक app होता है जिसके जरिये आप अपना पार्टनर ( लड़का या लड़की) खोज सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं। ये एप्स आपके location के आधार पर आपके नजदीकी लोगो से जुड़ने में मदद करता है।
1. Tinder
2. Happen
3. Truly Madly
4. Woo
5. OKCupid
इंटरनेट पर मौजूद कोई भी एप पूरी तरह से तो सुरक्षीत नही होता वैसे ही डेटिंग एप्स में भी सुरक्षा की कोई गारंटी नही दे सकते। लेकिन अगर आप अपने एप को अच्छे से इस्तेमाल करते हैं और अपना कम से कम डेटा उस एप के साथ शेयर करते हैं तो आपको कोई दिक्कत नही होगी।