Chatting Apps For Couples : अगर आपकी भी रिलेशनशिप एक Long Distance रिलेशनशिप है और आप अपने पार्टनर के साथ चैट करने के लिए कुछ बेहतरीन एप्प्स की तलाश में हैं तो आज आप बिलकुल सही जगह पर हैं ।
WhatsApp और Facebook के अलावा और कई सारे एप्स हैं जिनको सिर्फ Couples के लिए ही डिज़ाइन किया गया हैं । अगर बात चैटिंग की की हो तो WhatsApp और Facebook जैसे एप्स को ही हम अक्सर यूज़ करते हैं।
लेकिन कपल्स के लिये कुछ खास ऐसे features हैं जो हमे इन एप्स में नही देखने को मिलता। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन एप्स लेकर आये हैं जिनका इस्तेमाल कर के आप अपने Relationship को और भी बेहतर कर सकते हैं ।
इन एप्स के जरिये आप अपने पार्टनर के साथ प्राइवेट Conversation कर सकते हैं , अपने डेट के लिए कैलेंडर बना सकते हैं , अपना और अपने पार्टनर का Location शेयर कर सकते हैं ।
इसके साथ ही आप फोटोज वीडिओज़ मजेदार स्टिकर्स और GIFs भी एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं । तो आइए जानते हैं Best Chatting Apps For Couples के बारे में-
Read Also: How to Register And Use Amazon Pay Later|
Best Chatting Apps For Couples
1. Between
Between app कपल्स के लिए एक शानदार एप है । इस एप के जरिये आप अपने पार्टनर के साथ सुरक्षित तरीके से चैट कर सकते हैं । चैटिंग के साथ साथ इस एप आपको कई सारी अन्य features भी मिलती हैं जो इस एप को खास बना देती है ।
इस एप के जरिये आप अपना Calender मैनेज कर सकते हैं जिसमे आप अपने relationship application के जरिए इन महत्वपूर्ण दिनों और इवेंट्स को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं ।
इस एप के जरिये आप अपने Moments को भी फोटोज के तौर पर सेव कर के रख सकते हैं । इसके साथ ही आपको इस एप में Cloud Sync का भी ऑप्शन मिल जाता है ।
इस एप में आपको कई सारे Themes भी मिल जाते हैं जो इसको और भी आकर्षक बनाते हैं । यह एप Android , iOS और Windows पर available है।
Google Play Store Rating : 4.5
Total Download : 1Cr+
2. Signal– Chatting Apps For Couples
अगर आप एक WhatsApp यूजर रह चुके हैं और आपको उसी की तरह किसी दूसरे एप की तलाश है जिसमे आप अपना Private chat सुरक्षित तरीके से कर सके तो Signal एक बहुत अच्छा विकल्प है ।
Whatsapp के ही co founder द्वारा बनाया गया यह एप end-to-encryption के जरिये आपके चैट को सुरक्षित रखता है । यह एप Between की तरह खास तौर पर कपल्स के लिए डिज़ाइन तो नही किया गया है।
लेकिन इसके जरिये भी आप अपने पार्टनर के साथ चैटिंग कर सकते हैं और couple quiz खेल सकते हैं । इसके features की बात करें तो ये व्हाट्सप्प से काफी मिलता जुलता है ।
इसके जरिये आप फोटोज,वीडिओज,स्टिकर्स और GIFs शेयर कर सकते हैं साथ ही अपना डेली Status भी अपडेट कर सकते हैं। यह एप Android , iOS के साथ साथ Windows Desktop और macOS के लिए भी available है।
Google Play Store Rating: 4.2
Total Downloads : 5Cr+
3.Viber Messenger
Viber Messenger एक पुराना चैटिंग एप है जो आज भी बहुत लोगो का पसंदीदा बना हुआ है। इस एप के जरिये कपल्स अपना Private Chat पूरे प्राइवेसी के साथ कर सकते हैं ।
इस एप में मौजद स्टिकर्स और Doodles की मदद से आप अपना Conversation और भी मजेदार बना सकते हैं । Doodle फीचर के जरिये आप अपने हाथ से डूडल बना कर अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं जो कि काफी मजेदार है ।
इसके अलावा आप GIFs भी शेयर कर सकते हैं । इस एप में आपको Audio और Video कॉल का भी ऑप्शन मिल जाता है । इसके अलावा इस एप में आपको Gaming का भी ऑप्शन मिल जाता है जो इसे और भी मजेदार बनाता है ।
यह एप आपको Android और iOS दोनों के एप्प स्टोर पर मिल जाएगा। और भी बेहतरीन apps के लिए Youtube देखें।
Google Play Store Rating: 4.2
Total Downloads : 100Cr+
Read Also: Google Pay Par Account Kaise Banaye Aur Bank Se Kaise Link Kare
4.Wikr Me – Private Messenger
अपने पार्टनर के साथ Private चैट करने के लिए Wikr Me एक बहुत ही अच्छा एप है। इस एप में लॉगिन करने के लिए आपको किसी फ़ोन नंबर या email address की जरूरत नही है ।
इसके अलावा यह एप end-to-end encryption द्वारा आपके Conversation को सुरक्षित रखता है । इस एप में आप किसी भी तरह का फाइल, फोटोज,
वीडिओज़ भेज सकते हैं । इसके साथ ही आप इसकी मदद से आप अपने पार्टनर के साथ Voice और Video कॉल का आनंद भी ले सकते हैं । इसके अलावा इस एप में आपको Quick Response का ऑप्शन मिल जाता है जो इसको कई अन्य चैटिंग एप्स से अलग भी बनाता है । यह एप भी Android और iOS एप स्टोर्स पर available है।
Google Play Store Rating: 3.7
Total Downloads : 50L+
5.Session – Private Messenger
Session app कपल्स के लिए काफी अच्छा और सुरक्षित एप है। यह एप बाकी Messenger apps के तुलना में ज़्यादा सिक्योर भी है । अन्य चैटिंग एप्स से अलग इस एप में आप बिना मोबाइल और ईमेल के लॉगिन कर सकते हैं।
यह couples app एक खास तरह का नेटवर्क जिसको Onion Routing Network कहा जाता है का उपयोग करता है जिसके जरिये आपके conversation को multi-layer encryption मिलता है ।
जब आप इस एप को स्टार्ट करते हैं तो आपको एक नया Session ID मिलता है जिसको आप अपने दोस्तों को शेयर कर के उनके साथ चैट कर सकते हैं ।
अगर आपको चैटिंग के लिए एक ऐसे एप की जरुरत है जो आपके Privacy का बखूबी ध्यान रखता हो तो Session एक बेहतर विकल्प है। यह एप Android और iOS स्टोर्स पर Available है।
Google Play Store Rating : 4.2
Total Downloads : 5L+
6.Kast – Watch Together
बाकी के चैटिंग एप्स की तरह ही Kast भी आपको Private Conversation का ऑप्शन देता है जिसमे आप फोटोज और वीडियोज शेयर कर सकते हैं । लेकिन इस एप को खास बनाता है।
इसका Watch Together फीचर जिसके जरिये आप अपने पार्टनर के साथ बातें करते हुए अपनी पसंदीदा Movies और Shows भी देख सकते हैं । इस एप के जरिये आप Netflix, Amazon Prime जैसे एप्प्स पर अपना पसंदीदा Show देखते हुए अपने पार्टनर से बातें कर सकते हैं।
इस एप का Premium Version भी मौजूद है जिसकी लेने के बाद आपको कई और फीचर्स जैसे No ads , HD streaming और Kast TV का फायदा मिलेगा । हालांकि की Google Play Store पर इस एप की रेटिंग उतनी अच्छी नहीं है लेकिन आप इसे एक बार try जरूर कर सकते हैं।
Google Play Store Rating : 2
Total Download : 5L+
Conclusion
अगर आपको भी एक ऐसे अच्छे ऐप की तलाश है जिसके जरिये आप अपने पार्टनर के साथ सुरक्षित चैटिंग कर सके तो आज इस आर्टिकल में आपकी खोज जरूर पूरी हुई होगी ।
आज के आर्टिकल में हमने आपको Best Chatting Apps For Couples के बारे में डिटेल से बताया है साथ ही उनकी Google Play Store Rating भी बताया है । अगर आपको इस article में बताई हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
6 Comments
Hurrah! In the end I got a weblog from where I be capable
of really obtain valuable facts regarding my
study and knowledge.
We stumbled over here by a different website and thought I might as well check
things out. I like what I see so now i’m following you.
Look forward to looking at your web page for a second time.
Why visitors still make use of to read news papers when in this technological world everything is presented
on web?
Hey there! This is my 1st comment here so I just
wanted to give a quick shout out and say I truly enjoy reading through your blog posts.
Can you recommend any other blogs/websites/forums that cover the same subjects?
Thank you!
You could definitely see your expertise within the article you
write. The arena hopes for even more passionate
writers such as you who are not afraid to say how they believe.
Always go after your heart.
There is certainly a great deal to know about this topic.
I like all of the points you’ve made.