Topics covered : Free Tablet Yojna 2021, Yogi Free Smartphone Change Wallpaper, Yogi Free Tablet Remove Wallpaper , Smartphone aur Tablet se Yogi aur Modi ka wallpaper kaise badle
योगी और मोदी का Wallpaper कैसे हटाये: दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार में 25 दिसम्बर 2021 से Free Tablet Yojna 2021 शुरू किया है जिसके तहत 1 करोड़ छात्रों को फ्री में Tablet/Smartphone बाटें जाएंगे । इसकी शुरुआत 25 दिसंबर को किया गया जिसमें लगभग 60 हजार छात्रों को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन बाटा गया ।
योगी सरकार द्वारा बाटें गए Smartphones में ऐसी कई Problems हैं जो छात्रों को सही नही लग रही हैं और उन्ही में से एक problem है इसका wallpaper । दरअसल इन Smartphones को जब आप on करेंगे तो उसमें Automatic ही योगी और मोदी जी का एक wallpaper आ जाएगा जो जिसको Default रूप में इन फ़ोन्स में इस्तेमाल किया गया है ।
आपको बता दे कि इस Wallpaper को हटाना इतना आसान भी नही है लेकिन नामुनकिन भी नही हैं। अगर आपको भी यह Tablet/Smartphone मिला है और आप भी इसका Wallpaper change करने का कोई solution खोज रहे हैं । तो आज हम आपको बताएंगे की Free Tablet Scheme 2021 में मिले Smartphones में से मोदी और योगी की फ़ोटो कैसे हटाये ।
Also Read: Gmail ID कैसे बनायें | Gmail Account बनाने का नया तरीका 2022
Free Smartphone/Tablet में योगी औऱ मोदी की फ़ोटो कैसे हटाये
अगर आप भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये गए Free Tablets में योगी और मोदी का wallpaper change करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें ( ध्यान रहे आपके फोन के कोई important data न हो क्योंकि इसके process में फ़ोन को reset करना पड़ेगा) । इस प्रोसेस के दौरान आपको एक wifi connection की भी जरूरत पड़ेगी इसलिए आप पहले से ही दूसरे फ़ोन में hotspot on कर लें)
- सबसे पहले आपको फ़ोन के Setting में जाना है फिर About Phone में जाना है और Reset पर क्लिक करना है और Factory Data Reset पर क्लिक कर के अपना फोन Reset कर लेना है । Reset होने में आपका फ़ोन थोड़ा टाइम ले सकता है।
- Reset हो जाने के बाद आपके फ़ोन में Welcome शो करेगा जिसके नीचे Start लिखा होगा । Start पर क्लिक करें
- अब आपके सामने कुछ Terms& Conditions खुलेंगे जिन्हें accept कर के next पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको WiFi Connect करना होगा जिसके लिए आप किसी दूसरे फोन से wifi ले सकते है । Wifi connection लेने के बाद ही आप Samsun Knox Manage का setup कर पाएंगे ।
- WiFi connect करने के बाद Next पर क्लिक करें और फिर Checking for Updates होने दें ।
- अब आपके सामने एल पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा कि आपका डिवाइस एक Organization को Belong ( UP Desko) से संबंधित है। Next पर क्लिक करें >Accept & Continue पर क्लिक करें जिसके बाद Samsung Knox Manager में आपका Registration पूरा हो जाएगा ।
- अब फिर से Back आएं और Finish पर क्लिक करें > Done पर क्लिक करें > Agree पर क्लिक करें
- इसके बाद UPDESCO का configuration पूरा करना है जिसके बाद अपना फोन इस्तेमाल कर पाएंगे (लेकिन आपको अगर default wallpaper चेंज करना है तो आपको इस process को बीच मे ही रोकना होगा )
- Next पर क्लिक करें > Agree पर क्लिक करें
- Agree करते ही Authentication start हो जाएगी । ध्यान रहे जैसे ही Authentication 50% हो जाये, आपको दूसरे फ़ोन का hotspot off कर देना है । जिससे ये Process बीच मे ही रुक जाएगी और एक Error show करेगा ।
- अब आपको ऊपर से फोन को slide करते हुए Settings में चले जाना है
- Settings में आने के बाद About Phone में जाएं > Software Information पर क्लिक करें > Knox Configure > Legal Information पर क्लिक करना है।
- Legal Information पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप दिखेगा जिसको OK कर देना है ।
- OK करने के बाद आपकी Process complete हो गई जिसके बाद अब जब आप अपने होम स्क्रीन पर जाएंगे तो आपको योगी और मोदी वाला wallpaper नही दिखेगा ।
Also Read: RDP क्या है? RDP Server क्या है और फ्री में कैसे इस्तेमाल करें
UP Government Free Tablet Scheme 2021
UP सरकार ने 25 December 2021 से Free Tablet Scheme 2021 की शुरआत की है जिसमे सरकार का कहना कि वो 1 करोड़ Smartphone/Tablet का वितरण गरीब छात्रों में करने वाली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्त महीने में ही इस योजना के बारे मे announce किया था जिसकी शुरुआत 25 दिसम्बर को की गई ।
25 दिसम्बर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लगभग 60 हजार छात्रों को फ्री Tablet और Smartphone बाटें गए । यूपी सरकार द्वारा दिये गए स्मार्टफोन और टैबलेट खासतौर पर Students के लिए बनाये गए हैं और ‘Digi Shakti Adhyayan App‘ को हर फोन install किया गया
जिसके मदद से छात्र अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी से Study Material ले सकेंगे । इस योजना के तहत UG,PG, Engineering और Diploma के Final year छात्रों को फ्री टैबलेट दिया जाएगा जिसके लिए छात्रों को पहले से Registration करना होगा । Online registration करने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने DIGI Shakti नाम का एक पोर्टल भी launch किया था।
Eligibility Criteria For UP Free Tablet Scheme 2021
- व्यक्ति उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए
- व्यक्ति राज्य के किसी सरकारी कॉलेज/ यूनिवर्सिटी में student हो
- Student का Family Income 2 लाख से ज़्यादा ना हो
Conclusion
यह आर्टिकल उन छात्रों के लिए जिनको UP Free Tablet Yojna के तहत Tablet या Smartphone मिला है। यूपी सरकार द्वारा दिये गए टैब्लेट्स और स्मार्टफोन में एक ऐसा Wallpaper सेट है जिसे Change करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिम इस आर्टिकल में हमने Step Wise बताया हुआ है कि आप कैसे योगी और मोदी का Wallpaper चेंज कर सकते हैं।
1 Comment
बहुत अच्छी जानकारी