ChatGPT से पैसा कैसे कमाएं –How to earn money with ChatGPT : जब से ChatGPT लॉन्च हुआ है तबसे हर तरफ सिर्फ ChatGPT की ही बातें हो रही हैं । ChatGPT क्या है और ChatGPT से पैसा कैसे कमाएं ? क्या ChatGPT गूगल को पीछे छोड़ देगा? क्या ChatGPT हर प्रश्न का सवाल दे सकता है ? ऐसे कई और प्रश्न हर किसी के मन मे चल रहें हैं।
लेकिन एक सवाल जो कि हर कोई जल्द से जल्द जानना चाहता है वो है ChatGPT से पैसा कैसे कमाएं ?(How to earn money with ChatGPT?
तो आइए आज समझते हैं ChatGPT को और इसका किस तरह से इस्तेमाल कर के आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसको अगर आप आने वाले कुछ दिनों तक फॉलो करते हैं और मेहनत के साथ लगे रहते हैं तो आपको ChatGPT से पैसा कमाने में जरूर मदद मिलेगी।
लेकिन उन 5 तरीकों को जानने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि ChatGPT क्या है और यह आपके लिए क्या क्या कर सकता है?
ChatGPT क्या है ?
ChatGPT एक chatbot है जो कि Artificial Intelligence(AI) की मदद से बनाया गया । AI की मदद से मशीनों में मनुष्यों की तरह सोचने समझने और कार्य करने की क्षमता को विकसित किया जाता है और ChatGPT भी कुछ ऐसा ही करता है ।
ChatGPT AI की मदद से आपके हर सवालों का जवाब कुछ seconds में ही दे सकता है। आपके सवाल कितने भी मुश्किल क्यों न हो, यह हर सवालों का जवाब बहुत ही आसानी से दे सकता है।
सिर्फ यही नहीं, यह आपको आपके जरूरत के अनुसार text generate कर के दे सकता है जो कि बहुत ही unique और human-like होता है।
ChatGPT का पूरा नाम Chat Generative Pre-trained Transformer है जिसको बहुत सारे data की मदद से सशक्त किया है और यही वजह से की आपके हर सवाल का सटीक जवाब दे पाता है।
चाहे किसी topic पर presentation तैयार करना हो, boss को email भेजना हो, किसी कठिन प्रश्न का उत्तर ढूंढना हो, एक बुक लिखना हो या फिर assignments करने हो, ChatGPT आपको सब कुछ कर के देता है। और यही वजह है कि लोग इस कमाल के Chatbot का उपयोग कर कर ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हैं ।
तो आइए अब जानते हैं कि ChatGPT से पैसा कैसे कमाएं। 5 ऐसे तरीके जिसमे हमने बताया है कि आप किस तरह से ChatGPT का इस्तेमाल पैसा कमाने में कर सकते हैं।
जानें ChatGPT से पैसा कैसे कमाएं ?
1. Start a blog (ब्लॉग शुरू करें) :
ChatGPT की एक खास बात यह है कि यह आपको unique text लिख कर दे देता है । और इसका उपयोग आप आप अपने ब्लॉग में बखूबी कर सकते हैं ।
Blog एक तरह की website होती है जिसपर लोग अपने रुचि अनुसार पर articles डालते हैं औए Google Adsense की मदद से पैसा कमाते हैं।
Blog शुरू करने के लिए आपको एक website की जरूरत पड़ेगी जो आप किसी web developer से बनवा सकते हैं या फिर Google के ब्लॉगिंग वेबसाइट Blogger की मदद से भी बना सकते हैं ।
Website बन जाने के बाद आप रोजाना अपने niche के अनुसार आर्टिकल डाल सकते हैं जिसके लिए आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने topic से संबंधित सवाल ChatGPT से पूछना होगा ।
उदाहरण के लिए अगर आपका टॉपिक है “How to make money online” तो आप ChatGPT से बोल सकते हैं कि “Write a blog on how to make money online”.
इतना लिखते ही आपको ChatGPT एक सटीक और अनोखा आर्टिकल दे देगा जिसमे आप अपने मन मुताबिक editing कर के अपलोड कर सकते है ।
2. Content writing –
आजकल हर कंपनी को एक अच्छे content writer की जरूरत है जो कि उनके प्रोडक्ट के लिए आकर्षक और रोचक content लिख सके । ChatGPT इस जॉब को और बहुत ही आसान और time saving बना सकता है ।
आप बहुत ही कम समय मे अपने client के लिए एक अच्छा content लिख सकते हैं और कम समय मे ज़्यादा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर clients कहाँ से खोजे जिनको content writers की जरूरत हो।
तो इसलिये लिए आप freelancing websites जैसे कि Fiverr, Upwork, Freelancer का उपयोग कर सकते हैं जहाँ पर अपना profile बना कर clients को खोज सकते हैं । हालांकि यह सुनने में आसान है, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा।
3. Write eBooks :
अगर आप किसी विषय के expert हैं या फिर किसी विशेष विषय मे रुचि रखते हैं और लोगो के साथ अपने ज्ञान को बांटना चाहते हैं तो डिजीटल किताब जिसे ebook भी कहा जाता है, एक बेहतरीन तरीका होगा।
इससे न सिर्फ आप दूसरे लोगो के साथ ज्ञान को बांट पाएंगे बल्कि इन ebooks को online बेच कर आप पैसा भी कमा सकते हैं। कोई भी book लिखने के लिए एक writer को ढेर सारा research करना पड़ता है जिसमे ChatGPT आपका साथ देगा।
जिस काम को करने में पहले कई दिन लग जाते थे, इसकी मदद से आप सिर्फ कुछ घंटों में कर सकते हैं और एक बेहतरीन eBook तैयार कर सकते हैं।
eBook तैयार हो जाने के बाद आप इसे Amazon Kindle Direct Publishing की मदद से sell कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई सारे प्लेटफॉर्म्स हैं जहां पर आप ebooks को बेच सकते हैं जैसे कि Visme, Smashwords आदि।
पढ़ें: घर बैठे Jio Sim कैसे मंगाए -Jio Sim Home Delivery
4. Faceless YouTube channel :
आजकल YouTube हर कोई इस्तेमाल करता है और इसी की मदद से लोग करोड़ों रुपये भी कमा रहे हैं । हर तरह के विषय के बारे में YouTube पर Video उपलब्ध है जिसको प्रस्तुत करने का हर किसी का अपना एक अलग तरीका होता है ।
और उन्ही तरीकों में से एक है Faceless Video यानी बिना चेहरा दिखाए सिर्फ text औए voice की मदद से information शेयर करना है। यह तरीका काफी कारगर है और इस तरह की हजारों channels YouTube पर मौजूद है जो हर रोज अनगिनत पैसा कमा रहीं हैं।
Faceless video बनाना काफी आसान है। इसके लिए सिर्फ आपको एक अच्छा सा script औए एक video editing software की जरूरत पड़ेगी।
ChatGPT की मदद से आप एक बेहतरीन और रोचक script तैयार कर सकते हैं जिसका voiceover कर के आप अपने YouTube video में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपना voice भी नही देना चाहते तो इसके लिए भी कई सारे AI websites हैं जो आपके script को एक voice में convert कर सकते हैं।
5. By Solving Doubts :
कई सारे प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Toppr, Chegg, Just answer, Doubtnut पर आप प्रश्नों का उत्तर देकर भी पैसा कमा सकते हैं।
छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के ऊतर देने के लिए ये वेबसाइट्स लोगों को pay करती है। ChatGPT की मदद से आप उन सवालों का उत्तर बहुत ही आसानी से खोज सकते हैं और पैसा earn कर सकते हैं।
हालांकि मेरी सलाह यह रहेगा कि आप उन्ही subjects के उत्तर हल करिये जिनकी आपको जानकारी है। और ChatGPT का उपयोग आप प्रश्न को हल करने में लगने वाले समय को कम करने में करिये जिसकी मदद आप कम समय मे ज़्यादा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
आज हमने जाना कि आप ChatGPT का उपयोग किस तरह से पैसा कमाने में कर सकते हैं । ऊपर बताये 5 तरीकों की मदद से आप अवश्य ही पैसा कमाने में सफल हो सकते हैं अगर आप मेहनत के साथ किसी एक तरीके को अपनाते हैं।
हालांकि हमें यह ध्यान में होना चाहिए कि ChatGPT एक मात्र एक tool है जिसका उपयोग हमें अपने दक्षता को बढ़ाने में करना चाहिए न कि उसके ऊपर पूरी तरह से निर्भर होना चाहिए।
ChatGPT से पैसा कैसे कमाएं (How to earn money with ChatGPT) के बारे में पढ़ कर आपको अवश्य ही अच्छा लगा होगा और हम आशा करते हैं कि आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करेंगे। धन्यवाद!