ChatGPT क्या है? OpenAI द्वारा हाल ही के एक AI आधारित चैटबॉट को लांच किया गया है जो कि एक अत्याधुनिक भाषा मॉडल है। जिसका इस्तेमाल स्टोरी लिखने, अनुवाद करने और कई तरह के लेखन क्रियाओं में किया जा सकता है।
OpenAI द्वारा इसे नवंबर 2022 में शुरू किया गया और देखते देखते इसने 10 लाख से भी ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को जुटा लिया है।
लोगों को द्वारा इसका इस्तेमाल बहुतेरे कार्यों के लिए किया जा रहा है और लेखन से संबंध रखने वाले कार्यों के लिए तो यह बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है।
हालांकि इसके उपयोगिताओं के साथ साथ इसके हो सकने वाले नुकसानों पर भी बात हो रही है और ट्विटर पर तो इसको एक तरह की जंग ही छिड़ गई है जिसमे बड़ी बड़ी कंपनियों के सीईओ तक शामिल जैन।
कई लोगो का मानना यह भी है कि आगे चल कट यह गूगल का भी स्थान ले सकता है और इसलिए Artificial Intelligence की दुनिया मे आये इस नए टूल के बारे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है।
आज हम ChatGPT क्या है और इससे संबंधित सभी सवालों के बारे में बताने वालें हैं साथ ही ईस आर्टिकल की मदद से आप यह भी जान पाएंगे कि ChatGPT का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
और पढ़ें:-Deep Learning क्या है? और यह Machine Learning से अलग कैसे है
ChatGPT क्या है ( ChatGPT in Hindi)
ChatGPT का फुल फॉर्म ‘ Chat Generative Pre-training Transformer’ है जो कि एक Generative AI पर आधारित एक चैट बोट है। Generative AI एक ऐसा एल्गोरिथ्म होता है जो पहले से मौजूद डेटा को एनालाइज कर उससे नया text या image generate कर सकता है।
आसान भाषा मे बात करें तो ChatGPT एक ऐसा AI टूल है जो आपको आपके सारे सवालों के जवाब दे सकता है। और चूंकि इसको बहुत सारे डेटा से trained किया गया है, इसके जवाब काफी हद तक इंसानो द्वारा लिखे जवाबों से मेल खाता है।
फर्क सिर्फ इतना है कि इंसान हर किसी सवाल का जवाब नही दे सकता वही ChatGPT एक AI होने के कारण हर सवालों का जवाब बहुत ही कम समय मे दे सकता है।
चाहे आपको एक email है essay लिखना हो, youtube के लिए description लिखना हो, presentation के किये content तैयार करना हो, या summary लिखना हो, ChatGPT आपको कुछ ही मिनटों में यह सब कुछ कर के दे सकता है।
ChatGPT काम कैसे करता है?
जैसा कि हमने पहले बताया की ChatGPT एक Generative AI है जिसको पहले से ही बहुत सारे Data की मदद से trained किया जाता है।
जब भी आप कोई सवाल इसमे टाइप करते हैं तो यह कुछ ही सेकंड्स में उससे संबंधित सारे datasets की मदद से आपको एक नया text तैयार कर के देता है।
चुकी इस process में deep neural network और machine learning का इस्तेमाल होता है, इससे generate किये गए texts काफी सटीक और प्रासंगिक रूप से उपयुक्त होते हैं।
और इसी वजह से इसका इस्तेमाल लेखन संबधित कई कार्यों के लिए किया जा सकता है जैसे कि सारांश करना, अनुवाद करना और प्रश्नों के उत्तर खोजना।
हालांकि इतने कामयाब होने के बावजूद भी ChatGPT इंसानी भावनाओं को समझने में नाकामयाब है और इसलिए इसके ऊपर पूरी तरह भरोसा करना गलत होगा। इस चैटबॉट को बनाने वाले लोगों का भी मानना है कि यह अभी एक शुरआती चरण है और और इस तकनीक में अभी और भी विकास की ज़रूरत है।
और पढ़ें:- Blockchain क्या है और यह काम कैसे करता है । Blockchain meaning in hindi
ChatGPT का उपयोग
ChatGPT क्या है जानने के बाद इसके उपयोगों को जानना बहुत जरूरी है। ChatGTP का इस्तेमाल कईं तरह के कार्यों को आसान बनाने और productivity बढाने में किया जा सकता है।
आईये देखते हैं कि इसका उपुयोग हम कहाँ कहाँ कर सकते हैं-
- Customer support chatbot : आजकल कंपनियां अपने कस्टमर से जुड़ने और उनके दिक्कतों का हल निकालने के लिए chatbot का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में अगर ChatGPT की मदद से इसको automatic कर दिया जाए तो यह customer support के प्रकिया को काफी तेज कर सकता है।
- Content generation : चुकी इससे प्राप्त text काफी सटीक और उपयुक्त होता है, इसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के content को generate करने में किया जा सकता है। अगर आपको जल्दी से एक email लिखने की जरूरत है तो आप सिर्फ 1 मिनट के अंदर इसके जरिये email लिखवा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक content writer हैं तो इसके जरिये आप अपना ब्लॉग लिख सकते हैं। अगर आप एक youtuber हैं तो आप description लिखने के लिए इसकी मदद ले सकते हैं। अगर आपको किसी विशेष टॉपिक पर presentation तैयार करना है तब भी आप इसको इस्तेमाल में ले आ सकते हैं। कुल मिलाकर, हर तरह के content writing में ChatGPT आपको मदद कर सकता है।
- Programming code generation : ChatGPT की मदद से programmers आसानी से code generate करवा सकते हैं जिससे टाइम और पैसे दोनों की बचत हो सकती है।
- Translation : चुकी ChatGPT कई सारे भाषाओ को समझने की क्षमता रखता है इसका इस्तेमाल अनुवाद से सम्बंधित कर्यों में भी किया जा सकता है।
ChatGPT की कमियां और गलत इस्तेमाल
ChatGPT के विभिन उपयोगों के बावजूद कईं कमियां भी हैं जिसका ध्यान रखते हुए ही हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
- भावनाओं की कमी : चुकी ChatGPT एक AI आधारित chatbot है, इंसानी भावनाओ की कमी होना कोई आश्चर्य की बात नही है। इस कमी की वजह से कुछ सवेंदनशील मुद्दों पर जैसे कि राजनीति, जाती, लिंग में इस्तेमाल अनुपयुक्त और ग़लत भी हो सजता है।
- साइबरक्राइम में इस्तेमाल : विशेसज्ञों का मानना यह भी है कि ChatGPT का इस्तेमाल hackers गलत तरीकों से कर सकते हैं जिससे cybercrime जैसे अपराधों को बढ़ावा मिल सकता है।
- छात्रों द्वारा गलत इस्तेमाल : विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र इसका इस्तेमाल अपने homework और assignments को पूरा करने में कर सकते हैं। जिसका उनके learning ability पर बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं। और इसी वजह से New York के कईं स्कूलों में इसे बैन भी कर दिया गया है।
ChatGPT का उपयोग कैसे करें
आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के ChatGPT का उपयोग कर सकते हैं :
- ChatGPT के ऑफिसियल वेबसाइट visit करें
- Try ChatGPT पर click करें
- sign up पर क्लिक करें। अपने email id द्वारा sign up करें। Google और Microsoft account के जरिये भी आप sign up कर सकते हैं
- Sign up करते ही आपको chatbot दिख जाएगा जहां आप अपने प्रश्न type कर सकते हो।
निष्कर्ष
आज हमने जाना कि OpenAI द्वारा बनाया गया chatbot ChatGPT क्या है और इस टूल का उपयोग किस तरह से किया जा सकता है। ChatGPT एक अत्याधुनिक AI आधारित tool ही और इसका सही उपयोग कर के कई प्रकार के कार्यों को बेहतर बनाया जा सकता है।
हालांकि इसके बहुत सारी कमियां भी हैं जिनका ध्यान रखते हुए हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए। अत्याधुनि technologies जैसे कि Deep learning, machine learning और AI का सही इस्तेमाल तभी हो पायेगा जब हमें इनके गुण और दोषों के बारे में अच्छी समझ होगी अन्यथा इनका गलत इस्तेमाल से हमें हानि भी हो सकती है।